कला रामचन्द्रन को बनाया गया है गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त
-
आईपीएस भारती अरोड़ा रह चुकी हैं डीसीपी ट्रैफिक
-
कला रामचन्द्रन के पास 19 वर्षों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहने का अनुभव
सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा, गुरुग्राम। वर्ष 2007 से गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरी में अब से तक पुरुष पुलिस आयुक्तों (Police Commissioner) की ही नियुक्ति हुई है, लेकिन अब पहली बार गुरुग्राम पुलिस की कमान एक महिला आईपीएस के हाथों में सरकार ने सौंपी है। आईपीएस कला रामचन्द्रन यहां सीपी लगाया है। इससे पहले केके राव यहां के सीपी थे। तमिलनाडु राज्य से सम्बन्ध रखने वाली कला रामचंद्रन को वर्ष 1994 में हरियाणा कैडर अलॉट किया गया था।
आईपीएस कला रामचन्द्रन 1994 बैच के ही आईपीएस अधिकारी नवदीप सिंह विर्क की पत्नी हैं। विर्क भी वर्ष 2015-16 गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त रह चुके हैं। वे आईजी रैंक के अधिकारी थे। गुरुग्राम में पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) के रूप में करीब डेढ़ साल तक केके राव तैनात रहे। श्रीमती रामचन्द्रन जून 2001 से जुलाई 2020 तक केंद्र सरकार के अधीन पदों पर तैनात रही हैं। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा परिवहन विभाग की प्रधान सचिव के रूप में चार महीने सेवाएं दी। इसी पद पर अब उनके पति नवदीप विर्क तैनात हैं। कला रामचन्द्रन हरियाणा कैडर की ही आईपीएस अधिकारी हैं। 16 जून 2001 को कला रामचंद्रन केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर गयी थीं। तब से 2020 तक तक वे केंद्र सरकार के अधीन ही रहीं।
तमिलनाडू मूल की हैं कला रामचन्द्रन
19 साल तक केंद्र में रहते हुए जून 2017 में उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत मेघालय प्रदेश स्थित उत्तर-पूर्वीय पुलिस अकादमी (नेपा) में डायरेक्टर (निदेशक) पद पर इंस्पेक्टर जनरल (पुलिस महानिरीक्षक) के रैंक में तैनात किया गया था। वहां तीन साल बाद माह जून 2020 में वह केंद्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो में गयी। वहीं से उन्हें अपने मूल कैडर हरियाणा में वापस भेजा गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।