सुप्रीम कोर्ट में हुई इन दो नए जजों की नियुक्ति

Supreme Court
Supreme Court: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट गंभीर

राष्ट्रपति ने धूलिया, पारदीवाला को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश किया नियुक्त

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धूलिया और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जमशेद बुर्जोर पारदीवाला को शीर्ष अदालत का न्यायाधीश नियुक्त किया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से शनिवार को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 124 की धारा 2 के तहत दोनों न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी है। भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने चार मई को अपनी बैठक में दोनों नामों को मंजूरी दी थी। दोनों न्यायाधीशों के पदभार ग्रहण करने के बाद शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 हो जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।