Appointment Letters: 951 ईटीटी अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति-पत्र

Ludhiana News
Ludhiana News: अध्यापक को नियुक्ति पत्र सौंपते सीएम भगवंत सिंह मान व उपस्थित गणमान्यजन।

लुधियाना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

  • सीएम ने आने वाले समय में भी बेरोजगारों को नौकरियां देने का दिलाया विश्वास | Ludhiana News
  • सरकारी स्कूलों के अध्यापक योग्य व सक्षम: मान

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को लुधियाना में एक राज्य स्तरीय समारोह दौरान 951 ईटीटी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इससे पहले उन्होंने नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले कई अध्यापकों की बात को सुना व उनको विश्वास दिलाया कि वह आगे भी बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए कोशिशें करते रहेंगे। सभी नव-नियुक्तों को नौकरियां हासिल करने पर बधाई देते सीएम मान ने कहा कि नौकरियां देना किसी पर अहसान नहीं होता, यह सरकार का फर्ज होता है। उन्होंने कहा कि नौकरियों के अवसर सरकार ने पैदा करने होते हैं और मैरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवार को रोजगार मुहैया करवाना होता है। Ludhiana News

उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने से कभी भी पीछे नहीं हटेगी। कुछ अध्यापकों द्वारा बताए जाने पर कि उनका चयन तो नौकरी के लिए हो गया था, लेकिन वह रिश्वत नहीं दे सके। इसलिए नौकरी से वंचित रहे गए तो इस पर सीएम मान ने कहा कि ‘आप’ सरकार भ्रष्टाचार के सख्त विरुद्ध है। रिश्वतखोरी के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार ने 36 महीनों में ही विभिन्न विभागों में पूरी भर्ती प्रक्रिया के लिए पारदरर्शी विधी अपनाई है, जिस कारण इन 52 हजार से अधिक नौकरियों में एक भी नियुक्ति को अब तक किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी गई है। जो आंकड़ा आज 52 हजार है, वह आने वाले दिनों में एक लाख से भी पार हो सकता है। इसकी कोई सीमा नहीं है। Ludhiana News

सीएम मान ने कहा कि अगर सरकार स्कूल बना रही है तो इसके लिए योग्य अध्यापकों की भी जरूरत होगी। उन्होंने पूर्व सरकारों पर तंज कसते कहा कि जब उन्होंने कुछ बनाया ही नहीं तो नौकरी कहां से मिलनी थी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के अध्यापक निपुन्न हैं क्योंकि वह योग्य व सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार ने यह यकीनी बनाया है कि अध्यापकोंं की सेवाओं को सिर्फ अध्यापन के उद्देश्य के लिए उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आधुनिक अध्यापन अभ्यासों से लैस यह नव-नियुक्त अध्यापक विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करेंगे, जिससे विद्यार्थी अपने जीवन में नई बुलन्दियां हासिल करेंगे। इस मौके शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस व कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां व राज्य सभा मैंबर संजीव अरोड़ा भी उपस्थित थे। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– धनौरी में बनने वाले राजकीय कॉलेज के लिए जमीन को मिली मंजूरी