DIY Night Cream …उम्र के साथ-साथ इंसान के शरीर में कई बदलाव आते हैं, जो एक आम बात है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी स्किन की सही से देखभाल नहीं करते या फिर खानेपीने में लापरवाही करते हैं, जिसके कारण समय से पहले ही हमारी स्किन पर एजिंग के लक्षण नजर आने लगते हैं, ऐसे में जरूरी हैं कि आप हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ प्रॉपर स्किन केयर फॉलो करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रात के समय स्किन खुद को तेजी से रिपेयर करने का काम करती हैं, ऐसे में अगर आप सही प्रोडक्ट की मदद से एक बेहतर तरीके से नाइट स्किन केयर रुटीन फॉलों करें तो इससे आपको काफी फायदा मिलेगा, आज हम आपको अपने इस लेख में घर पर डीआईवाई नाइट क्रीम किस तरह बना सकते हैं और इनका इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है ये सब जानकारी देंगें। ये आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ रिंकल और छाइयों से भी बचाने का काम करेगी।
Guava leaves Benefits: अमरूद के पत्ते खाने से ठीक होती हैं ये बीमारियां, जानिए क्या हैं वो डिजीज
रिंकल दूर करने के लिए ऐसे बनाएं डीआईवाई नाइट क्रीम:- DIY Night Cream
क्रीम बनाने की सामग्री:-
शीआ बटर:- 2 चम्मच
नारियल तेल:- 1 चम्मच
विटामिन ई तेल:- 1 छोटा चम्मच
बादाम तेल:- 1 चम्मच
लैवेंडर या गुलाब का तेल:- 5-6 बूंदे
क्रीम बनाने की विधि:- DIY Night Cream
डबल बॉयलर की मदद से शीआ बटर और नारियल तेल को अच्छी तरह पिघला लें, जब ये पूरी तरह पिघल जाएं तो इसे ठंडा करें और इसमें बादाम का तेल और विटामिन ई तेल डालें, अब इसे अच्छी तरह मिला लें, अब इसमें 5 से 6 बूंद लैवेंडर या फिर रोज आॅयल डालें। अब इसे चम्मच की मदद से तब तक मिलाते रहें, जब तक ये मिक्स होकर सफेद न दिखने लगें, अब इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में रखें, इसे ठंडी और अंधेरे स्थान पर स्टोर करें और समयानुसार त्वचा पर प्रयोग करें।
अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए प्रदान की गई हैं, सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।