दफ्तरों में नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, पोर्टल शुरू (Online Application)
-
12वीं पास से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
-
मोबाइल पर पता चलेगा स्टेटस, एक क्लिक पर फाइल देख पाएंगे युवा
अश्वनी चावला/सच कहूँ चंडीगढ़। आज से किसी भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता (Online Application) पाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब बेरोजगार न सिर्फ आॅनलाइन बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं बल्कि अपने मोबाइल पर एक क्लिक करते ही वह सारी जानकारी तक ले सकते हैं। हरियाणा सरकार के श्रम विभाग की ओर से सोमवार से आॅनलाइन पोर्टल को शुरू कर दिया गया है। जिस पर हरियाणा के हर बेरोजगार भत्ते के लिए आवेदन कर सकता है। हरियाणा सरकार की तरफ से जारी इस पोर्टल में अपनी जानकारी देने से पहले यह बताना होता है कि यह हरियाणा का निवासी है भी या नहीं। क्योंकि सरकार हरियाणा के बाहर के किसी भी उस युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं देगी।
अभी तक हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए आफलाइन की ही सुविधा थी
- बेरोजगारों को भत्ता के लिए एक फाइल तैयार करते हुए अपने नजदीकी एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में जाकर खुद जमा करवानी होती थी।
- उस फाइल के जमा होने के पश्चात नौजवानों को अपने फाइल के स्टेटस के बारे में जानकारी लेने
- और भत्ते के बारे में पूछने के लिए रोजाना दफ्तरों के ही चक्कर काटने पड़ते थे।
- कई जगह पर तो एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज शहर के एक कोने में होने के चलते गाँवों से आने वाले युवाओं
- को दफ्तरों के चक्कर काटने में ही अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती थी।
-इस तरह की सभी मशक्कतों को देखते हुए हरियाणा सरकार की तरफ से फैसला लिया गया था कि न सिर्फ बेरोजगारी की जानकारी आॅनलाइन दर्ज होगी, बल्कि बेरोजगारी के भत्ते के लिए पूरी कार्रवाई अब आॅनलाइन ही होगी।
मोबाइल पर आएगा ओटीपी, जनरेट होगी फाइल नंबर
- हरियाणा के हर बेरोजगार युवा को आॅनलाइन फाइल सबमिट करने के तुरंत पश्चात एक ओटीपी आएगा।
- उस ओटीपी को सबमिट करने के तुरंत पश्चात बेरोजगार युवा का मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज के पास सबमिट हो जाएगी।
- जिसके बाद एक फाइल नंबर जारी किया जाएगा।
- इसी फाइल नंबर के आधार पर कोई भी बेरोजगार जब मर्जी अपनी फाइल का स्टेटस देखने के साथ-साथ
- बेरोजगारी भत्ता मिलने के बारे में सभी तरह की जानकारी आॅनलाइन जाकर देख पाएगा।
900 से लेकर 30 हजार रुपये तक मिलेगा भत्ता
बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई गई सक्षम युवा योजना के तहत अब 12वीं पास प्रार्थी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट प्रार्थी पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण होने के पश्चात जैसे ही प्रार्थी को बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के योग्य मान लिया जाएगा तो 12वीं पास प्रार्थी को 900 रुपए व ग्रेजुएट पास प्रार्थी को 1500 रुपए सहित पोस्ट ग्रेजुएट पास प्रार्थी को तीन हजार रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। वहीं पर किसी भी प्रार्थी की उम्र 21 साल से कम या 35 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।