खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Rashtriya Bal Puraar) के लिए आमंत्रित किए गए है। के बच्चे 31 अगस्त तक अपना नामांकन कर सकते हैं राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, अन्वेषण, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों (जिनकी आयु 31 जुलाई को 18 वर्ष तक की हो), को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
उपायुक्त सिवाच ने बताया कि पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Rashtriya Bal Puraar) की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों नामत: बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टïता पुरस्कार में विभाजित किया गया है। दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपए की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के दौरान सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके उपरांत फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा।
उपायुक्त सिवाच ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Rashtriya Bal Puraar) के लिए राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, जिला कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट, पंचायती राज संस्थाएं भी पात्र बच्चों के नामांकन कर सकते हैं। साथ ही सभी केंद्रीय और राज्य स्कूल बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय संगठन, राष्टï्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्टï्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान, सामाजिक न्याय मंत्रालय, विकलांग विभाग, शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा के सभी राज्य विभाग, युवा मामले मंत्रालय, खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, संस्कृति मंत्रालय, विज्ञान मंत्रालय और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और प्रेस सूचना ब्यूरो सहित राष्टï्रीय चयन समिति नॉमिनेट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:– एसएम हिन्दू स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन