न्यू सीटीपी कैटेगरी हेतु आवेदन
भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा ओपन बोर्ड की 10वीं, 12वीं की सितम्बर-2017 के लिए सीटीपी/एसटीसी/अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2017 तक परीक्षार्थियों को एक मौका और दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि न्यू सीटीपी कैटेगरी हेतु आवेदन केवल वे ही परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका प्रारंभिक अनुक्रमांक सैकेण्डरी का 22 तथा सीनियर सैकेण्डरी का 32 के अंक से आरम्भ होता है अर्थात् सैमेस्टर प्रणाली से परीक्षा दी थी। केवल वे ही परीक्षार्थी न्यू सीटीपी कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का प्रारम्भिक अनुक्रमांक 2017 व 3017 के अंक से आरम्भ होता है, ऐसे परीक्षार्थी आवेदन नहीं कर सकते, क्योंकि ऐसे प्रारम्भिक अनुक्रमांक वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा मार्च-2018 में वार्षिक परीक्षा के साथ करवाई जायेगी तथा पहले जिन परीक्षार्थियों द्वारा न्यू सीटीपी कैटेगरी सितम्बर-2017 के लिए आवेदन किया है उन्हें मार्च-2018 की परीक्षा के लिए अलग से आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।