Rajasthan Free Scooty Yojana: मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2024 के लिए आवेदन शुरू

Rajasthan Free Scooty Yojana

Rajasthan Free Scooty Yojana 2024: अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में निदेशालय विशेष योग्यजन द्वारा चलने फिरने में असमर्थ ऐसे विशेष योग्यजन जो राजकीय महाविद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में नियमित अध्यनरत है अथवा रोजगार करने वाले युवा हैं, को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नि:शुल्क मोटराइज्ड स्कूटी आवेदक की आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करवाए जाने हेतु योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी योजना 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। Rajasthan Free Scooty Yojana

जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी रोशन लाल ने बताया कि इसके लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, मूल निवास, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पेंशन पीपीओ, कॉलेज जाने वाले दिव्यांगजनों के लिए नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र/रोजगार करने वाले दिव्यांगजनों (18 से 45 वर्ष) के लिए रोजगार का प्रमाण पत्र सभी स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ ई मित्र अथवा एसएसओ पोर्टल www.sso.rajasthan.gov.in पर एसजेएमएस डीएसएपी आईकन के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर हैं। विभागीय दिशा-निर्देश के लिए विभागीय वेबसाईट www.dsap. rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में सम्पर्क कर सकते हैं।

श्रीगंगानगर। स्कूलों में रोटीबीन्स के बाद अब मंदिरो में भी रोटी बीन्स रखे जायेंगे। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष विमल बिहाणी ने बताया कि शहर के 21 स्कूलों में रोटी बीन्स लगवाने के बाद अब लोगों के सुझाव पर उन मंदिरों में-जहां श्रद्धालू ज्यादा संख्या में आते हैं,वहां रोटी बीन्स रखवाए जाएंगे। Rajasthan Free Scooty Yojana

Gold Price Today: आज फिर सोने की कीमतों में उछाल, जानें कितनी बढ़ी कीमतें