यूजी कोर्सेज के लिए पहली कटआॅफ लिस्ट आएगी 9 जुलाई को
नई दिल्ली।
आंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (एयूडी) में अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम के लिए ऐडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है। तीन डिग्री और तीन वोकेशनल समेत 10 प्रोग्राम में अप्लाई करने की लास्ट डेट 23 जून है। यूजी कोर्सेज के लिए पहली कटआॅफ 9 जुलाई को आएगी। दूसरी कटआॅफ 11 जुलाई और 14 जुलाई को जारी होगी। इसके लिए विवि की वेबसाईट पर आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम के लिए भी यूनिवर्सिटी में आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है, इन 16 मास्टर प्रोग्राम के लिए भी स्टूडेंट्स 23 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। पहली जुलाई से 9 जुलाई के बीच एंट्रेंस एग्जाम होंगे।
इंटरव्यू 2 जुलाई से 14 जुलाई के बीच चलेंगे। यूनिवर्सिटी में पीजी के करीब 16 प्रोग्राम चलते हैं। लॉ, पॉलिटिक्स ऐंड सोसायटी, डिवेलपमेंट स्टडीज, सोशल डिजाइन, एजुकेशन, एजुकेशन-(अर्ली चाइल्डहुड केयर ऐंड एजुकेशन), एनवायरनमेंट ऐंड डिवलपमेंट, जेंडर स्टडीज, इंग्लिश, साइकॉलजी, इकनॉमिक्स, हिस्ट्री, सोसियॉलजी, सोसियॉलजी, फिल्म स्टडीज, लिटरेरी आर्ट, विजुअल आर्ट, परफॉर्मेंस स्टडीज में एमए प्रोग्राम के अलावा मास्टर आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) पीजी प्रोग्राम की लिस्ट में हैं।
HINDI NEWS से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK और TWITTER पर फॉलो करें।