Application: विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के लिए आवेदन 9 मार्च तक

Hanumangarh News
Application: विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के लिए आवेदन 9 मार्च तक

राज्य विधानसभा और देश की संसद में विचार रख सकेंगे विजेता | Hanumangarh News

Application for Vikasit Bharat Youth Parliament: हनुमानगढ़। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा प्रतिभागी माय भारत पोर्टल पर 9 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। Hanumangarh News

प्रतिभागियों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा, जिसका विषय ह्यआपकी दृष्टि में विकसित भारत का क्या अर्थ है?ह्ण है। इस विषय पर आने वाले वीडियो में से 150 उत्कृष्ट वीडियो का चयन किया जाएगा। इसके बाद 150 प्रतिभागियों को नोडल जिला महाविद्यालय में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन विधानसभा जयपुर में किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में से तीन प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयन किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित प्रतिभागियों को देश की संसद दिल्ली में अपने विषय को प्रस्तुत करने के लिए भेजा जाएगा। जिला युवा अधिकारी शेखावत के अनुसार विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद 2025 के आयोजन के लिए राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर को नामित किया गया है। इसके अधीन बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं व गैर छात्र युवा प्रतिभागिता कर सकेंगे। Hanumangarh News

Self Defense Training: दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here