नई दिल्ली। देश के 24 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शिक्षा मंत्रालय की संस्था विश्वविद्यालय अनुदान आयोग इस वर्ष विश्वविद्यालय संयुक्त परीक्षा का आयोजन करवा रहा है। पूर्व में इन विश्वविद्यालयों में 12वीं के अंकों की मेरिट बनाकर प्रवेश दिया जाता था लेकिन गत दो वर्षों से विश्वविद्यालय संयुक्त परीक्षा के माध्यम से बीए, बीएससी व बीकॉम जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। इस वर्ष इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च रखी गई है। इस संयुक्त परीक्षा के आयोजन का जिम्मा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दिया गया है, जो कि देश के लगभग सभी महत्वपूर्ण प्रवेश परिक्षाओं का आयोजन करवाती है।
इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, आसाम विश्वविद्यालय, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय, आंध्रप्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय, पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय, हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय, जम्मु केन्द्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय, झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय, कर्नाटक केन्द्रीय विश्वविद्यालय, कश्मीर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, उडीसा केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय, तमीलनाड़ु केन्द्रीय विश्वविद्यालय, हरीसिंह गौड विश्वविद्यालय, गुरु घासी विश्वविद्यालय, हेमवति नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय व इंदिरागाधी ट्राईबल विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख विश्वविद्यालयों में प्रवेश लिया जा सकता है।
इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दे रहे विद्यार्थी भी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। देश के विभिन्न शहरों में इस परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। हरियाणा में हिसार, अंबाला, गुरुग्राम व फरीदाबाद में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। इसके अलावा लगभग 25 अन्य देशों में भी अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। यह संयुक्त परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है। संयुक्त परीक्षा कम्प्युटर के माध्यम से ऑनलाईन ली जाएगी। विश्वविद्यालय संयुक्त परीक्षा से संबंधित पूर्ण जानकारी www.cuet.samarth.ac.in पर जाकर प्राप्त की जा सकती है। विद्यार्थियों के लिए स्नातक में दाखिला लेने का यह एक सुनहरा अवसर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।