छात्र-छात्राएं पीटीईटी 2020 की अधिवकृत वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं (Application deadline increased)
हनुमानगढ़(सच कहूँ न्यूज)। राजकीय एवं निजी दो वर्षीय तथा चार वर्षीय बीएड महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च से बढ़ाकर 27 मार्च कर दी गई है। इसके लिए छात्र-छात्राएं पीटीईटी 2020 की अधिवकृत वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीटीईटी परीक्षा के हनुमानगढ़ जिला समन्वयक डॉ. विनोद जांगिड़ ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं इस वर्ष बीए, बीएससी, बीकॉम की अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठ रहे हैं, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
कुल 1 लाख 50 हजार 76 अथ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है
चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए 12वीं परीक्षा में इस वर्ष बैठने वाले छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं। राज्य समन्वयक डॉ. जीपीसिंह ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए अब तक दो वर्षीय पाठ्यक्रम में कुल 3 लाख 18 हजार 200 एवं चार वर्षीय पाठ्यक्रम में कुल 1 लाख 50 हजार 76 अथ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है।
- इस प्रकार आवेदकों की कुल संख्या 4 लाख 68 हजार 276 हो गई है।
- अभ्यर्थी घर बैठे आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए भी अंतिम तिथि के पश्चात आॅनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।