गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर प्राधिकरण के जोन -2 अंतर्गत अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। जीडीए के अपर सचिव एवं जोन -2 के प्रवर्तन प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में जीडीए के प्रवर्तन दल ने मुरादनगर स्थित नबीपुर बंबा ,सुल्तानपुर रोड पर काटी जा रही तीन अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई । अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ध्वस्त की गई कॉलोनियों में दयानंद और विनोद की कॉलोनी नवीपुर बंबा, मुरादनगर में 20 हजार वर्ग मीटर व अरुण की कॉलोनी सुल्तानपुर रोड एवं मुरादनगर में करीब 30 हजार वर्ग मीटर और शिवजीत की कॉलोनी नवीपुर बंबा, मुरादनगर, क्षेत्रफल: 20 हजार वर्ग मीटर, शामिल हैं।
इन अनधिकृत कॉलोनियों में भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि का निर्माण ध्वस्त कराया गया है। बताया कि ध्वस्तीकरण प्रक्रिया के दौरान स्थानीय विकासकर्ताओं,निर्माणकर्ताओं द्वारा कड़ा विरोध भी किया गया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए उन्हें खदेड़ दिया और मौके पर कार्रवाई सफलतापूर्वक संपन्न की गई। उपस्थित नागरिकों से यह अपील भी की गई कि वे अनधिकृत कॉलोनियों में भूखंडों का क्रय-विक्रय न करें। इस दौरान जीडीए के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर,मेट और स्थानीय पुलिस बल और प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहा ।