कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Stray Dogs: मोहल्ला रेतेवाला दरबारखुर्द निवासी कई लोगो ने डीएम को पत्र देकर मोहल्ले में फैले आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाए जाने की गुहार लगाई है। शनिवार को कस्बे के मोहल्ला रेतेवाला दरबार खुर्द निवासी कई व्यक्ति तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित डीएम शामली रविन्द्र सिंह को एक शिकायती-पत्र दिया। Kairana News
बताया कि उनके मोहल्ले में मीट की चार दुकाने मानकों के विपरीत खुली हुई है, जिसके चलते सड़क व आसपास गली में हर वक्त मांस के टुकड़े बिखरे पड़े रहते है। मांस के टुकड़ों की वजह से सड़क व गली में गंदगी व बदबू फैली रहती है। इन मांस के टुकड़ों के पास आवारा कुत्तों का सड़क व गली में जमघट लगा रहता है। ये आवारा कुत्ते मोहल्ले के लोगो के अलावा राहगीरों पर हमला करके उन्हें घायल कर रहे है। Kairana News
मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चों पर भी ये आवारा कुत्ते कई बार हमला कर चुके है। आरोप है कि यदि मीट विक्रताओं को सड़क पर मांस के टुकड़े फेंकने से मना किया जाता है तो वह गाली-गलौच करते हुए झगडे-फसाद पर उतारू हो जाते है। पत्र में मामले पर संज्ञान लेकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई गई है। पत्र पर धनीराम, विकास, रामबीर, अनिल, जोगेंद्र, आकाश, रोहताश, साजिद आदि के हस्ताक्षर अंकित है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– राजनीतिक दलों को चुनाव घोषणा पत्र की प्रतियां जमा करवाना अनिवार्य