कैराना (सच कहूँ न्यूज)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने क्षेत्रवासियों से मिशन इंद्रधनुष (Mission Indradhanush) के तहत जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु होने वाले टीकाकरण अभियान में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष ग्यारह जानलेवा बीमारियों जैसे टीबी, पोलियों, डायरिया, निमोनिया, काली खासी, गलघोटू, टेटनेस हेपेटाइटिस-बी, खसरा व रूबेला आदि से बचाव हेतु तीन चरणों में सम्पन्न होगा, जिसका प्रथम चरण आगामी 7 अगस्त से 12 अगस्त, द्वितीय चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तथा तृतीय चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा। Kairana News
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। यह टीके मुफ्त लगाए जायेंगे। एएनएम, आशा अथवा आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा घर-घर पहुंचकर टीकाकरण सम्बन्धी सूचना दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अवश्य करवाएं, ताकि जानलेवा बीमारियों से बचाव किया जा सके। Kairana News
शाही इमाम की मुस्लिमों से टीकाकरण की अपील | Kairana News
कस्बे की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर ने मुस्लिम समाज के लोगो से मिशन इंद्रधनुष के तहत होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होनें कहा शासन द्वारा आगामी दिनों में जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। ऐसे में मुस्लिम समाज के 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण अवश्य कराए।
यह भी पढ़ें:– सचिवालय घेराव करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज