विपक्ष नेता रमेश ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
(Appeal for Fishermen)
तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने सोमवार को विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर से ईरान के अजालुर में फंसे 100 से अधिक (Appeal for Fishermen)मछुआरों की सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की। रमेश ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर केरल के कई मछुआरों के ईरान में फंसे होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईरान में फंसे मछुआरे कोरोना वायरस के डर से भारत नहीं लौट सके हैं।
- मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखकर ईरान से मछुआरों की सुरक्षित वापसी के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
- कोरोना वायरस के कारण ईरान में फंसे हुए मछुआरे भारत लौटने में असमर्थ हैं।
- दूतावास के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दें।
- मछुआरों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था हो सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।