बिट्स पिलानी इंटर कॉलेज फेस्ट APOGEE कामयाबी की दास्तां लिख गया

Mumbai (Sach Kahoon News): APOGEE बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी द्वारा आयोजित वार्षिक इंटर कॉलेज फेस्टिवल है। हर वर्ष की तरह यह इस बार भी बड़े स्तर तथा जोश के साथ आयोजित किया गया। इस बार इस फेस्टिवल की विशेषता यह रही कि इस बार यह यहकॉलेज कैंपस में ऑफलाइन 7 से 10 अप्रैल के दौरान आयोजित किया गया।

वर्कशॉप तथा प्रतियोगिताएं

इस दौरान विभिन्न वर्कशॉप तथा प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जैसे कि APOGEE Hackathon, Stock Market Simulation, Gambling Mathematics, International Coding league, Armageddon, Analog Design Challenge, Reverse Engineering, Whodunnit Mechanix Overhead Transmission, Apogee Innovation Challenge तथा इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बड़े स्तर पर भाग लिया व विजेताओं को कैश तथा गिफ्ट्स के रूप में prizes बांटे गये।

लाइव कॉन्सर्ट तथा कॉमेडी नाईट

फेस्ट में जान डालने के लिए When Chai Meets Toast तथा Lost Stories X जैसे लाइव कॉन्सर्ट के इलावा कॉमेडी नाईट का आयोजन किया गया जिसका छात्रों ने खुब आन्नद लिया। बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूं इस फेस्ट में मीडिया पार्टनर है।

दिग्गजों के सेशंस

इसी प्रकार APOGEE में हमारे अतिथि वक्ताओं ने अपने अनुभवों को साँझा करते हुए हुए आये महमानों तथा प्रतिभागियों के साथ अपने विचार तथा अनुभव साँझा किये, यह बात सच कहूं प्रतिनिधि से वार्ता के दौरान फेस्ट इंचार्ज ने बताई।

जेफरी आर्चर सेशन

इसी प्रकार APOGEE में थिंक अगेन कॉन्क्लेव के दौरान वेस्टन-सुपर-मारे के लॉर्ड आर्चर, यानि सबसे अधिक बिकने वाले लेखक, जेफरी आर्चर ने स्पीकर के रूप में भाग लिया। दुनिया भर में 320 मिलियन से अधिक प्रतियों की बिक्री करने वाली पुस्तकों को लिखने का क्रेडिट इनके खाते में जाता है। बता दें, लॉर्ड आर्चर हाउस ऑफ कॉमन्स में एक सांसद के रूप में कार्य कर चुके हैं।

दीपा मलिक सेशन

आप अपनी अक्षमताओं से विकलांग नहीं हैं यदि आप अपनी क्षमता से सक्षम हैं।” यह कहना है एक एथलीट, एक तैराक, एक बाइकर, एक रैली ड्राइवर, एक उद्यमी सबसे बढकर विकलांगता कार्यकर्ता प्रसिद्ध पैरालिंपियन दीपा मलिक का।

ट्यूमर, सर्जरी और लकवा भरे जीवन का चट्टान की तरह सामना करते हुए उन्होंने अपनी व्हीलचेयर से खेल की दुनिया में न केवल शामिल हुई बल्कि पैरालिंपिक में भारत के लिए पहला पदक लाने वाली पहली भारतीय महिला साबित हुई। फेस्ट इंचार्ज ने आगे कहा कि थिंक अगेन कॉन्क्लेव के अंतर्गत दीपा मलिक को प्रस्तुत करते हुए हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

बता दें, दीपा मलिक पैरालिंपिक 2016 में शॉट पुट में रजत पदक विजेता हैं। व 2018 में दुबई में आयोजित पैरा-एथलेटिक ग्रां प्री में F-53/54 भाला स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। उन्हें खेल में अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए भारत में सर्वोच्च खेल सम्मान- मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार व पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में वह भारत की पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष हैं।

डॉ अजय कुमार सेशन

वर्तमान में भारत के रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने APOGEE 2022, द एनक्रिप्टेड डाइमेंशन के मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इंजीनियरिंग क्षेत्र बेहतरीन योगदान के लिए “इलेक्ट्रॉनिक्स लीडर ऑफ़ द ईयर” सीईएएमए द्वारा ‘चैंपियन ऑफ चेंज’ पुरस्कार और आईईएसए द्वारा टेक्नोवेशन साराभाई जैसे विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित डॉ अजय कुमार ने 7 अप्रैल को आयोजित हुई वर्कशॉप के जरिए छात्रों के साथ अपने अनुभव व विचार साँझा किये।

बता दें, IIT कानपुर और मिनेसोटा विश्वविद्यालय जैसे प्रसिद्ध संस्थानों के पूर्व छात्र होने के साथ ही, डॉ अजय कुमार ने डॉक्टरेट भी हैं, आईईईई, आईजेसीएस आदि जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में उनके कई रिसर्च प्रकाशित हो चुके हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा में एक अधिकारी होने के साथ वह, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र या एनआईसी के अध्यक्ष और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में अतिरिक्त सचिव आदि कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकें हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।