BITS Pilani में फिर गूंजेगा विज्ञान और तकनीक का महोत्सव—APOGEE 2025 का आगाज़ 28 मार्च से!

APOGEE 2025
APOGEE 2025: BITS Pilani में फिर गूंजेगा विज्ञान और तकनीक का महोत्सव—APOGEE 2025 का आगाज़ 28 मार्च से!

पिलानी (सच कहूँ न्यूज़)। देश के सबसे प्रतिष्ठित टेक फेस्टिवल्स में से एक, BITS APOGEE 2025, एक बार फिर विज्ञान, तकनीक और नवाचार के रोमांचक संगम का साक्षी बनने जा रहा है। फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि 28 मार्च से शुरू होने वाला यह भव्य आयोजन प्रतिभाशाली छात्रों, इनोवेटर्स और टेक्नोलॉजी के दीवानों को एक अनूठा मंच प्रदान करेगा।

फेस्ट प्रतिनिधि ने आगे बताया कि APOGEE सिर्फ़ एक फेस्टिवल नहीं, बल्कि एक अद्वितीय अनुभव है, जहां तकनीकी विशेषज्ञता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मकता का समागम देखने को मिलेगा।

इस साल का पहला रोमांचक आकर्षण होगा रोबो-वॉर्स, जिसमें मैकेनिकल दिग्गज आपस में टकराएंगे और शक्ति व रणनीति की परीक्षा होगी। वहीं, कोडिंग के शौकीनों के लिए हैकाथॉन जैसी हाई-स्टेक प्रतियोगिताएँ होंगी, जहां दिमाग़ी कौशल का असली इम्तिहान लिया जाएगा।

इसके अलावा, क्विज़, एस्केप रूम और मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) जैसी कई प्रतियोगिताएँ भी प्रतिभागियों को अपने बौद्धिक कौशल को निखारने का मौका देंगी। फेस्ट प्रतिनिधि आगे कहा कि इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कारों के साथ-साथ प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के अवसर भी मिलेंगे।

APOGEE 2025 में टेक्नोलॉजी और विज्ञान के साथ-साथ मनोरंजन का भी शानदार तड़का लगेगा। इस बार, कई प्रसिद्ध वक्ता अपने प्रेरणादायक विचारों से युवाओं को नई सोच और संभावनाओं से रूबरू कराएंगे। वहीं, प्रो-शोज़ में म्यूजिक, और स्टैंड-अप कॉमेडी के जरिए माहौल को और भी रोमांचक बनाया जाएगा।

BITS Pilani में हर साल आयोजित होने वाला यह महोत्सव नये विचारों, ज्ञान और उत्साह का जश्न है, जो छात्रों को सीखने, प्रतियोगिताओं में भाग लेने और नेटवर्किंग का बेहतरीन मौका प्रदान करता है। प्रतिनिधि ने कहा कि जैसे-जैसे APOGEE 2025 की घड़ी नज़दीक आ रही है, युवाओं में इसका जोश पहले से कहीं ज्यादा बढ़ता जा रहा है।

तो 28 मार्च को तैयार हो जाइए इस अद्भुत अनुभव के लिए! APOGEE 2025—जहां विज्ञान, तकनीक और कला एक साथ मिलकर रचेंगे नया इतिहास!

बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ तथा मैगज़ीन सच्ची शिक्षा इस फेस्ट में मीडिया पार्टनर्स हैं।

यह भी पढ़ें:– Tangri River: टांगरी नदी को छह फुट गहरा करने का काम शुरू: अनिल विज