चीन में एशियन वुशु मे अपर्णा ने सिल्वर व अनुज ने कांस्य पदक जीता

Kharkhoda News
Kharkhoda News: चीन में एशियन वुशु मे अपर्णा ने सिल्वर व अनुज ने कांस्य पदक जीता

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सीनियर एशियन वुशु चैम्पियनशिप जो कि मकाउ, चीन में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की अर्पणा ने 52 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मैडल व अनुज 52 किग्रा ने ब्राँज मैडल जीतकर भारतवर्ष का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि अपर्णा व अनुज दोनों ही उम्दा खिलाड़ी हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अभी हॉल ही में ब्रिक्स गेमस में भी पदक प्राप्त कर नाम रोशन किया था। Kharkhoda News

इससे पहले दो बार इंटरनेशनल लेवल व सात बार नेशनल लेवल पर व अनुज दो बार इंटरनेशनल व 4 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल लेवल पर 235 पदक प्राप्त किए हैं , वहीं वुशु के खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 21 व नेशनल लेवल पर 226 पदक प्राप्त कर चुके हैं। विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया फूलमालाए पहनकर स्वागत किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:–  दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध करने वाले कबड्डी खिलाडी काला पर हमला, खिलाडी का आरोप जेजेपी समर्थको ने किया हमला