एशियन वुशु चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल की अपर्णा व अनुज चीन रवाना

Kharkhauda
Kharkhauda एशियन वुशु चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल की अपर्णा व अनुज चीन रवाना

खरखौदा सच कहूं/ हेमंत कुमार। सीनियर एशियन वुशु चैम्पियनशिप जो कि मकाउ, चीन में 10 से 16 सितम्बर को आयोजित हो रही है के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा की अर्पणा व अनुज रवाना हुए। अपर्णा व अनुज दोनों ही 52 किग्रा भारवर्ग में एशियन वुशु चैम्पियनशिप में भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि अपर्णा व अनुज दोनों ही उम्दा खिलाड़ी हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अभी हॉल ही में ब्रिक्स गेमस में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन किया था।

एशियन वुशु चैम्पियनशिप में भी दोनों ही खिलाड़ी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। अपर्णा इससे पहले दो बार इंटरनेशनल लेवल व सात बार नेशनल लेवल पर व अनुज दो बार इंटरनेशनल व 4 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय के वुशु के खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 19 व नेशनल लेवल पर 226 पदक प्राप्त कर चुके हैं। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित पाँच खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है। जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं नियमित अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। अपर्णा व अनुज को द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने पदक जीतने का आशीर्वाद देकर रवाना किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया ने दोनों खिलाड़ियों को पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here