नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा दलित को अपने अपने उम्मीदवार बनाए जाने की घटना को अपनी पार्टी और विचारधारा की जीत बताया है। सुश्री मायावती ने सोमवार को संसद भवन परिसर में राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान करने से पूर्व संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार दलित है और यह बसपा तथा उसकी विचारधारा की जीत है।
दोनों नेता दलित समाज से
उन्होंने कहा कि कौन जीतता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। राष्ट्रपति दलित ही बनेगा। यह हमारी पार्टी और विचारधारा की बड़ी जीत है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद और कांग्रेस के नेतृत्व में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। ये दोनों नेता दलित समाज से हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।