कोई भी नागरिक दे सकता है अवैध धन संबंधी सूचना
हांसी सच कहूँ /संदीप कम्बोज । लोकसभा चुनाव हों या विधानसभा, या शहरी निकाय या ग्राम पंचायत चुनाव। शायद ही कोई चुनाव ऐसा होगा जिसमें मतदाताओं को खरीदने के लिए शराब व पैसा न बांटा जाता हो। लेकिन इस बार चुनाव आयोग थोड़ा सख्त नजर आ रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान वोटरों को शराब व पैसे बांटकर अपने पक्ष में वोट की अपील करने वाले उम्मीदवारों व उनके समर्थकों पर निर्वाचन आयोग ने शिकंजा कस दिया है।
इसके लिए निर्वाचन आयोग ने टोल फ्री नंबर 18001804815 जारी कर दिया है, जिस पर कोई भी नागरिक पैसे व शराब या अन्य उपहार बांटकर वोट बटोरने वाले उम्मीदवारों व उनके समर्थकों की शिकायत कर सकता है। आयोग ने साफ किया है कि ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) राजीव रंजन ने सभी जिलों के अधिकारियों को इस बाबत दिशा-निर्दश दे दिए हैं।
सूचना देने वाले नागरिक का नाम गुप्त रहेगा निर्वाचन आयोग
सीईओ राजीव रंजन ने कहा कि चुनाव आयोग पूर्णत: निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए कटिबद्घ है और इसके लिए हर प्रकार के प्रबंध किए जा रहे हैं। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए समुचित तैयारियां की गई हैं। प्रत्येक जिला में टोल फ्री नंबर 1950 स्थापित करवाने के साथ-साथ सूचनाओं व जानकारियों के लिए लैंड लाइन नंबर, ई-मेल आईडी, सी विजिल एप के साथ-साथ अब टोल फ्री नंबर 1800-180-4815 स्थापित किया गया है जो दिन में 24 घंटे लगातार काम करेगा। इस नंबर पर फोन करके कोई भी नागरिक चुनाव में अवैध रूप से इधर-उधर किए जा रहे धन के संबंध में सूचना दे सकता है जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी तथा सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
शराब पकड़ने के लिए गठित होंगी टीमें
सीईओ ने कहा कि सभी जिलों में अवैध रूप से संग्रहित की जा रही शराब को पकड़ने के लिए टीमें गठित की जाएं और शिफ्टों में ड्यूटी लगाकर अवैध शराब व अन्य नशीले पदार्थों पर रोक लगाई जाए। उन्होंने सभी जिलों से अब तक पकड़ी गई अवैध शराब की मात्रा की जानकारी मांगी। उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद हिसार जिला में अब तक देसी व अंग्रेजी की लगभग 20 हजार बोतलें शराब पकड़ी जा चुकी हैं। सीईओ ने अन्य जिलों को भी इस मामले में गंभीरता से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी आबकारी अधिकारियों के माध्यम से शराब ठेकों में वर्तमान तथा गत वर्ष के स्टॉक की जानकारी लेकर इनका तुलनात्मक अध्ययन करें और यदि कहीं विसंगतियां नजर आती हैं तो जरूरी कार्रवाई करें।
इस चुनाव काम करेगा ईडीएमएस सिस्टम
सीईओ ने कहा कि इस बार चुनाव में ईडीएमएस (इलेक्शन डयूटी मैनेजमेंट सिस्टम) भी विकसित किया गया है। इसके माध्यम से चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे ताकि वे अपनी ड्यूटी वाले बूथ पर मतदान कर सकें। उन्होंने सभी जिलों को चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों का विवरण इस सिस्टम पर अपलोड करने को कहा। उन्होंने सर्विस वोटर्स तथा विदेशी मतदाताओं के मताधिकार को सुनिश्चित करने के संबंध में भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर आॅफिसर्स तथा मतदान प्रक्रिया से जुड़े तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन व रखरखाव के संबंध में प्रशिक्षित करें ताकि ये जरूरत पड़ने पर इन मशीनों का संचालन कर सकें।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।