लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में अनुष्का रही दूसरे स्थान पर

Kharkhoda News
Kharkhoda News : लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में अनुष्का रही दूसरे स्थान पर

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ (Kalpana Chawla Vidyapeeth) के विद्यार्थियों ने खण्ड स्तरीय लीगल लिट्रेसी प्रतियोगिताओं सराहनीय प्रदर्शन किया। लीगल लिट्रेसी प्रतियोगिताओ मे (निबंध लेखन, नारा लेखन, कानूनी मुद्दों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद-विवाद, कविता गायन, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, डॉक्यूमेंट्री फिल्म की तैयारी, सामाजिक मुद्दे आदि)। Kharkhoda News

जिसमें से विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में 16 जुलाई को आयोजित की गई थी। प्राचार्य उषा वत्स ने बताया कि अनुष्का पुत्री दिनेश ने नारा लेखन में दूसर स्थान, गुंजन पुत्री सोनु ने कविता में दूसरा स्थान, हिमांशी पुत्री राकेश कुमार व तन्वी पुत्री देवेंद्र ने वाद-विवाद में तीसरा स्थान, हिमांशु पुत्र बिजेन्द्र ने ऑन द स्पॉट पेंटिंग में तीसरा स्थान, सुमेरा पुत्री खालिद ने भाषण में तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। Kharkhoda News

अब इन सभी छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।प्राचार्या ने सभी छात्र-छात्राओं को तथा उनके तैयारीकर्ता अध्यापकों कृष्णा, हेमलता, पुष्पा, सुमित्रा, को बधाई दी तथा आगे की प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि छात्र कानूनी साक्षरता मिशन का मूल उद्देश्य छात्रों के साथ-साथ जनता को भी समाज में उनके व्यवहार को आधिकारिक तरीके से नियंत्रित करने के लिए कानून के नियमों और अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– सिरसा में महिलाओं से ठगी करने वाला “शातिर ठग ” पुलिस के हत्थे चढ़ा