Indian Railways: अनूपगढ़- बठिंडा रेल इन दो दिनों में रहेगी रद्द!

Indian Railways

Indian Railways: अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अनूपगढ़ से बठिंडा (Anupgarh-Bathinda Train) के बीच संचालित रेल सेवा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 4 और 5 सितंबर को रद्द रहेगी तथा 26 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक अनूपगढ़-बठिंडा ट्रेन हनुमानगढ़ तक ही संचालित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण ने बताया कि बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़-बठिंडा रेलखंड के मध्य मनकासर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। Indian Railways

4 सितम्बर व 5 सितम्बर को रद्द रहेगी | Indian Railways

इसी कार्य के कारण गाडी संख्या 04771, बठिण्डा-अनूपगढ रेलसेवा तथा गाडी संख्या 04772, अनूपगढ- बठिण्डा रेलसेवा 4 सितम्बर व 5 सितम्बर को रद्द रहेगी। इसी कारण गाडी संख्या 04771, बठिण्डा-अनुपगढ रेलसेवा 26 अगस्त से 1 सितंबर तक बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी कारण बीकानेर मंडल की विभिन्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी। Indian Railways

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतें गिरी! अपने शहर में देखे 24 कैरेट सोने की आज की कीमतें!