खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Pratap School Kharkhoda: चीन में आयोजित 10वें वुशु वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रताप स्कूल के दो खिलाड़ियों अनुज (52 किग्रा वर्ग) और रवि पांचाल (65 किग्रा वर्ग) ने रजत पदक जीतकर देश, प्रदेश और विद्यालय का नाम रोशन किया। दिल्ली एयरपोर्ट पर दोनों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ सोहेल अहमद, द्रोणाचार्य अवार्ड ओमप्रकाश दहिया, डॉ. सुबोध दहिया, एसएसबी वुशु कोच गुलशन तथा वुशु कोच विनोद गुलिया फूल माला पहनकर स्वागत किया।
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि अनुज और रवि दोनों ही अत्यंत मेहनती और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। अनुज इससे पूर्व सीनियर एशियन चैम्पियनशिप में कांस्य, ब्रिक्स गेम्स में स्वर्ण और रवि पांचाल इससे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुके हैं। रवि अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 7 व नेशनल लेवल पर 11 व अनुज इंटरनेशनल लेवल पर 4 व नेशनल लेवल पर 5 पदक प्राप्त कर चुके हैं। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Haryana Holidays: हरियाणा में 3 दिन लगातार छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज व दफ्तर