संगरूर : अनूबा जिन्दल बनी जज

Anuba Jindal

अनूबा जिन्दल का गांव पहुंचने पर शानदार स्वागत | Anuba Jindal

संगरूर/लौंगोवाल(कृष्ण लौंगोवाल)। बात चाहे एवरेस्ट पर तिरंगां फहराने की हो या अंतरिक्ष पर कदम रखने (Anuba Jindal) की हो या किसी स्थान व बड़ा रूतबा हासिल करने की हो हमेशा ही बेटियों ने भारत देश का नाम रौशन किया है, जिसकी जीती-जागती मिसालें हैं। ऐसी ही मिसाल पैदा की कस्बा लोंगोवाल की बेटी ने अनूबा जिंदल ने। साधारण परिवार की होनहार बेटी व शहीद भाई द्याला जी स्कूल लोंगोवाल की छात्रा अनूबा जिन्दल बेटी राम गोपाल पाला के जज बनने उपरांत आज पहली बार लौंगोवाल पहुंचने पर शानदार स्वागत और सम्मान किया गया।

राजस्थान न्यायिक परीक्षा-2019 पास कर जज के पद पर पहुंची अनूबा आज जैसे ही लोंगोवाल पहुंची तो बड़ी संख्या में कस्बा निवासियों और शुभ चिंतकों ने स्थानीय अनाज मंडी पहुंच कर अनूबा का शानदार स्वागत किया। जहाँ उसका गुलदस्तों और फूलों के हार पहन कर स्वागत किया गया।  इस मौके ब्रह्म कुमारी बहन मीरा पूर्व चेयरमैन जीत सिंह सिद्धू, कौंसिल प्रधान जगदेव सिंह सिद्धू,अमरजीत सिंह, विजय गोयल, देविन्द्र विशिष्ट, आढ़ती नेता तरसेम व बड़ी संख्या में गांव वासी उपस्थित थे।

मेरी कामयाबी के पीछे मेरे माता-पिता व लोगों और अध्यापकों का भी बड़ा सहयोग : अनूबा

  • अनूबा ने कहा कि मेरी कामयाबी के पीछे मेरे माता-पिता व मेरे गांव के लोगों और अध्यापकों का भी बड़ा सहयोग रहा है।
  • उन्होंने बताया कि मेहनत व दृढ़ इरादे से हर मंजिल को हासिल किया जा सकता है।
  • इस मौके अग्रवाल सभा जिला संगरूर की तरफ से प्रधान मोहन लाल शाहपुर प्रेम गुप्ता मनप्रीत के अलावा लोंगोवाल की अलग -अलग संगठनों व गणमान्यजनों ने जज अनूबा जिन्दल का सम्मान किया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।