भूना(सच कहूँ न्यूज)। गांव गोरखपुर की बेटी अनु नैन ने यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर तीसरा रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन हासिल कर मुकाम की बुलंदियों को छुआ है। अनु की सफलता के बाद वह जिला फतेहाबाद की पहली महिला लेफ्टिनेंट बन गई है। माडूराम आर्य ट्रस्ट गोरखपुर के सचिव एवं रिटायर्ड विंग कमांडर सतपाल नैन की सुपुत्री अनु नैन द्वारा ऑल इंडिया स्तर पर सीडीएस परीक्षा में तीसरा रैंक प्राप्त करके गौरव हासिल किया है।
माडूराम आर्य विद्या प्रसार ट्रस्ट गोरखपुर के प्रधान शमशेर आर्य ने बताया कि यह परीक्षा संपूर्ण भारत में केवल 16 महिला पात्रों के चयन के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें लगभग एक लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया था। अनु के पिता सतपाल नैन ने बताया कि वह वायु सैनिक के तौर पर भर्ती हुए थे तथा उन्नति करते हुए विंग कमांडर के पद तक पहुंचे, लेकिन उनकी बेटी द्वारा सीधे लेफ्टिनेंट भर्ती होना उनके लिए बड़े गर्व की बात है। गौरतलब है कि अनु नैन ने वर्ष 2019 में इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करके, घर पर ही सीडीएस की तैयारी शुरू कर दी थी। जिसकी लग्न एवं मेहनत के बल पर पहली बार में ही लिखित परीक्षा, इंटरव्यू तथा मेडिकल परीक्षा पास कर ली।
अनु को नाना महाबीर कुलड़िया से मिली प्रेरणा
अनु ने बताया कि उनके माता पिता का अनुशासित जीवन, गुरुजनों की सख्त गाइडलाइन और वायु सेना के सामाजिक वातावरण के कारण उनको परीक्षा पास करने में सबसे ज्यादा सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि उनका भारतीय रक्षा सेना से लगाव अपने नाना महाबीर कुलड़िया से हुआ। जिनको वह अक्सर अपनी बंदुक साफ करते हुए देखती थी। सेवानिवृत्त महाबीर कुलड़िया का सपना था कि उनकी दोहती अनु नैन लेफ्टिनेंट भर्ती हो तथा उनको वह स्वयं अपने हाथों से स्टार लगाएं। माता उर्मिला नैन के संस्कार और मार्गदर्शन के कारण उनकी हर मंजिल आसान होती चली गई। इसी कारण उनका भाई अतुल नैन भी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में पायलट है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।