- पुलिस की एंटी व्हीकल थेप्ट टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
- हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, यूपी व पंजाब में 70 मामले दर्ज
- दो नकली आरसी, 4 जोड़ी फर्जी नबंर प्लेट, दो मोबाइल फोन व दो स्टेयरिंग लॉक सहित एक फॉर्च्यूनर व
क्रेटा कार पुलिस ने की बरामद
पानीपत (सन्नी कथूरिया)। हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, यूपी और पंजाब में लग्जरी कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के तीन और बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के दो आरोपियों को भिवानी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर माननीय न्यायालय में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड लिया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर गिरोह में शामिल एक साथी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा एक फॉर्च्यूनर व एक क्रेटा कार बरामद की। इसके बाद रिमांड अवधी पूरी हाने पर तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहा से तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। आरोपियों पर हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, यूपी व पंजाब इत्यादी राज्यों में करीब 70 मुकदमें दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा के इस शहर में आग से करोड़ों का माल जलकर स्वाहा
चोरी की कार बेचने के लिए यूपी जा रहे थे आरोपी
एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बापोली में टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी कर गिरोह के सदस्य आरोपी राहुल व भीम को चोरी की क्रेटा कार सहित काबू कर पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त कार यूपी के गाजियाबाद से चोरी करने बारे स्वीकारा। आरोपी चोरीशुदा कार को बेचने के लिए समालखा-बापोली से होते हुए यूपी जा रहे थे। कार से दो नकली आरसी व 4 जोड़ी फर्जी नबंर प्लेट, दो मोबाइल फोन व दो स्टेयरिंग लॉक बरामद हुए थे। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गिरोह के सरगना गांव बीरण निवासी सगे भाई आरोपी पवन, सतीश व गिरोह में शामिल आरोपी संदीप के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों से कार व बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।
पंपिंग बैग व लैपटॉप की मद्द से चोरी कर लेते थे लग्जरी गाड़ी
पूछताछ में आरोपी राहुल व भीम से खुलासा किया कि गिरोह के सभी आरोपी चोरी की एक गाड़ी में सवार होकर रात के समय निकलते और सेक्टरों में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के बीच में अपनी गाड़ी पार्क कर उसकी सभी लाइटें बंद कर देते और गाड़ी को स्टार्ट रखते। इनमें से दो आरोपी गाड़ी से नीचे उतरकर साइड में खड़ी गाड़ी की खिड़की को थोड़ा सा उकसा बीच में पंपिंग बैग फसा हवा भर खिड़की के लॉक को तोड़कर गाड़ी के अंदर घूस जाते थे। इसके बाद गाड़ी के अंदर बैठकर लैपटॉप व डिवाइस की मदद से अनलॉक कर पांच मिनट में ही गाड़ी को चोरी कर ले जाते थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।