कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने कस्बे के कांधला रोड पर संचालित मीम एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान मीट प्लांट संचालक व कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।
गुरुवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार व एएसपी शामली संतोष सिंह के कुशल मार्गदर्शन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम एसआई रामेश्वर दयाल के नेतृत्व में कैराना पहुंची। जहां पर उन्होंने कस्बे के कांधला मार्ग पर स्थित मीट प्लांट पर छापेमारी की। टीम ने प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों के आईडी आदि की जांच करते हुए उनके मूल पते एवं आयु के बारे में पूछताछ की। साथ ही, प्लांट संचालक को 18 वर्ष की आयु से कम के मजदूरों से काम कराते हुए पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। Kairana News
टीम की जांच-पड़ताल के दौरान प्लांट संचालक व कर्मचारियों में हड़कंप मचा नजर आया। इसके अलावा, टीम ने यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर भी अभियान चलाकर लोगो को ह्यूमन ट्रैफिकिंग, बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, मिशन शक्ति व नशे आदि के बारे में विस्तृत रूप से जागरूक किया। टीम ने विषम परिस्थितियों में सहायता हेतु शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। टीम में चाईल्ड लाइन से पारुल चौधरी, भारती, अजरा खान, कोमल, हेड कॉन्स्टेबल विजयपाल सिंह व अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– “ATMoS ’24’ फेस्ट: प्रौद्योगिकी और कल्पना का सफर”