एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली बड़ी सफलता

Chandigarh News
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली बड़ी सफलता

गैंगस्टर दीपक टीनू का साथी हथियारों सहित गिरफ्तार

Anti Gangster Task Force: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने वीरवार को बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एसएएस नगर के मेमंदपुर निवासी विजय को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यादव ने बताया कि विजय लॉरेंस बिश्नोई और विदेश में रहने वाले आतंकवादी गोल्डी बराड़ गैंग के सहयोगी जेल में बंद गैंगस्टर दीपक टीनू का साथी है। Chandigarh News

उन्होंने बताया कि पुलिस ने विजय के पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस भी बरामद किए हैं। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी को उसके जेल में बंद/ विदेशी आकाओं ने प्रतिद्वंद्वी बंबीहा गैंग के सदस्यों की हत्या करने का काम सौंपा था।

बठिंडा जेल में बंद है दीपक टीनू | Chandigarh News

दीपक टीनू इन दिनों पंजाब के बठिंडा जेल में बंद है। उसने इसी साल 12 फरवरी को जेल के सहायक अधीक्षक को जान से मारने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं उसने साथियों के साथ मिलकर अधिकारी के साथ धक्का मुक्की भी की थी। बठिंडा पुलिस ने इस मामले में उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया था। दीपक टीनू पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी शामिल रहा है। Chandigarh News

Haryana News: ‘ बालक ‘ गाँव की बेटी व देश की पहली महिला ने छुई एवरेस्ट की चोटी