…आओ मिलकर लें भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संकल्प

Anti-corruption foundation of india

 एंटी क्रप्शन फॉउंडेशन आफ इंडिया द्वारा हस्ताक्षर अभियान चला किया गया जागरूक

  • भ्रष्टाचार से भारत को मुक्त कराने के लिए हजारों लोगों ने किए हस्ताक्षर
  • एसपी ट्रैफिक, मेयर व सांसद की पत्नी ने भी अभियान में बढ़ाया कदम

सच कहूँ/विजय शर्मा
करनाल। मंगलवार को भ्रष्टाचार से भारत को आजाद करवाने के लिए हजारों लोगों ने एकजुटता के साथ हस्ताक्षर कर जीवन में रिश्वत न लेने व देने का संकल्प किया। मौका था एंटी क्रप्शन फॉउंडेशन आॅफ इंडिया द्वारा कमेटी चौंक पर भ्रष्टाचार मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान का। इस अभियान का आगाज सर्वप्रथम एसपी ट्रैफिक आईपीएस ओमवीर सिंह, मेयर करनाल रेनू बाला गुप्ता, सांसद करनाल की धर्मपत्नी अंजू भाटिया एंव राष्टÑीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने अपने हस्ताक्षर कर किया। एसीएफआई के राष्टÑीय संयोजक अश्वनी कांबोज मेरठ से अभियान का हिस्सा बनने के लिए पहुंचें। कमेटी चौंक पर चलाए गए भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान के लिए पुलिसकर्मियों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवक व युवतियों ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष करनाल प्रवीण पुनिया ने की।

भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए आमजन की भागीदारी जरूरी: मेयर

हस्ताक्षर अभियान के लिए लगाए गए फ्लेक्स पर ‘‘शहीदों का था एक ही सपना, भष्टाचार मुक्त हो देश अपना व भ्रष्टाचार मिटाना है, देश को आगे बढ़ाना है’’ अंकित किए गए। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक ओमवीर सिंह ने कहा कि जागरूकता से ही भष्टाचार का खात्मा किया जा सकता है। एंटी क्रप्शन फॉउंडेशन आॅफ इंडिया की टीम द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन की जागरूकता के लिए सफल प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा भरत सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए कई सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन ये कदम तब तक सफल नहीं होगा जब तक इसमें आमजन का भागीदारी सुनिश्चित नहीं होगी।

प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा हस्ताक्षरित फ्लेक्स: अरोड़ा

इस अवसर पर नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान संपूर्ण भारत वर्ष में चलाया जा रहा है। इससे लोगों में जागरूकता आ रही है। उन्होंने कहा कि बहुत उत्साह के साथ लोगों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा हस्ताक्षरित किया हुआ फ्लेक्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से पवन शर्मा, सुमित ललित, अमित ठाकुर, शिव का बोज, मेहर सिंह, कविता, प्रमोद नागपाल, संदीप पांडे, विभा नारंग, रोबिन खलीफा, गुरमीत सिंह, नितिन वधवा, विकास ढींगरा, कृष्ण कुमार निर्माण सहित अन्य मौजूद रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।