औरंगाबाद (एजेंसी)
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक स्कूल शिक्षक से सात लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) और दिव्यांग स्कूल शिक्षा समाज के सचिव को गिरफ्तार किया है।
एसीबी लातूर के अनुसार डीसीडब्ल्यूओ शिवानंद मिंगिरे (35) ने स्कूल शिक्षक के लंबे समय से लंबित 47.44 लाख रुपये के वेतन को जारी करने के लिए नौ लाख 40 हजार रुपये की मांग की। डीसीडब्ल्यूओ ने शिक्षक को सचिव उमाकांत तापसले (52) को पहली किस्त के रूप में सात लाख रुपये देने को कहा। शिक्षक ने एसीबी लातूर इकाई में डीसीडब्ल्यूओ के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी लातूर ने मंगलवार को लातूर में बरशी रोड में होटल संजय क्वालिटी के पास जाल बिछाया और सचिव तापसले को सात लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया जबकि बाद में एसीबी ने मिंगिरे को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।