अंशुल ने सीए की परीक्षा में पाया 50वां रैंक

Anshul, Rank, CA Examination, Haryana, India

बधाई देने वालों का लगा तांता

नरवाना (Sachkahoon News)। नरवाना शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। नरवाना के बच्चे पीएमटी की परीक्षा में बाजी मार रहे हैं तो वहीं चार्टड एकाउंटेंट जैसी कठिन परीक्षाओं में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा रैंक हासिल कर अपने मां-बाप सहित शहर व जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।

ऐसा ही कुछ कर दिखाया नरवाना निवासी अंशुल गर्ग ने। जिन्होंने फयूचर एकेडमी (एलडाइन सीए) नरवाना में सीए की कोचिंग लेकर पूरे भारत वर्ष में सीए में 50 वां रैंक हासिल किया है। उन्होंने पहली बार में ही इस सफलता को हासिल किया है।

एकेडमी निर्देशक पुनित गर्ग व अमित कांसल ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार देर शाम को सीए की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था। परीक्षा में पूरे भारतवर्ष से एक लाख से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी थी।

जिसमें लगभग दस हजार के आस पास बच्चों ने परीक्षा को पास किया है। उन्होंने बताया कि यह नरवाना ही नहीं बल्कि हरियाणा प्रदेश के लिए गौरव की बात है। पहली बार परीक्षा देने के बाद इस सफलता को हासिल करने पर अंशुल के दादा जगदीश गर्ग ने बताया कि उन्होंने अपने पौते पर गर्व है। वह अपने परिवार का नाम रोशन कर रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।