शिखर शिक्षा सदन के अंशु प्रजापति और मिस्टी प्रजापति ने बाजी मारी

Miranpur News
Miranpur News : शिखर शिक्षा सदन के अंशु प्रजापति और मिस्टी प्रजापति ने बाजी मारी

मीरापुर (सच कहूं /कोमल प्रजापति)। CBSE Board Result 2024: सीबीएसई वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने पर मीरापुर की उत्कृष्ट शिक्षण संस्था शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (एस.एस.एस.) ने एक बार फिर लगातार शहर के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले संस्थान का खिताब जीता है। सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम शत प्रतिशत रहने पर एस.एस.एस. के छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों का जश्न मनाया। अंशु प्रजापति और मिस्टी प्रजापति क्रमशः कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं के चमकते सितारे बनकर उभरे। Miranpur News

जिसमें अंशु प्रजापति ने प्रभावशाली 95.2% के साथ लगातार दूसरी बार विज्ञान वर्ग में टॉपर रहे और मिस्टी प्रजापति ने 98.4% अंक प्राप्त करके गतवर्ष के टॉपर अक्षांश सिंह पंवार के 98 % के रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसके अतिरिक्त कक्षा 10 में तयम्मुन 97.2, फ़लक 94.4, परीक्षित राजवंशी 92.4, सक्षम शर्मा 90.2, तनस्वी वत्स 90.2, क्रिस्टी चौधरी 88.4, सुकृती अग्रवाल 87.8, यशिका गुप्ता 87.2, मोनी 87.2 सुमित कनौजिया 86.2 श,अरीबा 83.8, सुनैना 83,ज़ैद रिज़वी 82.8,आफ़िया 80.6 शुभी धीमान ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 12 में महत्व कौशिक 93.8, यश धीमान ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।विद्यार्थियों के उल्लेखनीय प्रदर्शन ने न केवल स्कूल को गौरवान्वित किया है, बल्कि मीरापुर के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए उत्कृष्टता का एक नया मानक भी स्थापित किया है। Miranpur News

अंशु प्रजापति एंड मिस्ट्री प्रजापति दोनों भाई -बहन हैं उन्होंने अपने माता -पिता का नाम मीरापुर ही नहीं अपितु मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले में रोशन किया है। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने छात्रों पर बहुत गर्व और विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, ‘’मुझे विश्वास था कि यह वर्ष विद्यालय के लिए एक और मील का पत्थर साबित होगा। हमारे छात्रों – छात्राओं ने उम्मीदों को पार कर लिया है। उनकी लगन, कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता ने वास्तव में रंग दिखाया है।एस.एस.एस .की सफलता की कहानी अंशु और मिस्टी के असाधारण प्रदर्शन से कहीं आगे तक फैली हुई है।स्कूल के आन्तरिक प्रतिभा और शैक्षणिक कौशल की गहराई को दर्शाता है।

शिखर शिक्षा सदन का परिवेश खुशी और उत्साह से भरा हुआ था क्योंकि स्कूल प्रबंधन, कर्मचारी, छात्र और अभिभावक छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मना रहे थे। यह सफलता न केवल स्कूल द्वारा पोषित शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि पूरे एस.एस.एस परिवार द्वारा प्रदान किए गए अटूट समर्थन और प्रोत्साहन का भी प्रतिबिंब है। शिखर शिक्षा सदन के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से एक बार फिर आसमान को अपने ज्ञान और बुद्धि की चमक से रोशन करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। Miranpur News

विद्यालय चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर ढेरों बधाइयां दीं और भविष्य में इसी तरह मेहनत कर अपने माता -पिता और स्कूल का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने सभी शिक्षकों को उनकी मेहनत और लगन से विद्यार्थियों को शिक्षित करने और बोर्ड परीक्षा में अपार सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी। ट्रिपल एस के छात्र मीरापुर की सीमाओं से आगे निकलकर जिला स्तर नहीं अपितु राज्य स्तर पर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा की चमक से हिंदुस्तान के पटल पर सार्थक प्रभाव डालने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें:– किसानों की समस्याओं का जल्द विधिसंगत निस्तारण कराया जायेगा: राजेश कुमार सिंह