Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कैथल से एक और युवक गिरफ्तार

Baba Siddique Murder:
Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कैथल से एक और युवक गिरफ्तार

Baba Siddique Murder:  कैथल, सच कहूं/ कुलदीप नैन। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तार कैथल से जुड़े तो पता चला था कि कैथल जिले के नरड़ निवासी गुरमेल ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई थी। इस बाद से मुंबई क्राइम ब्रांच की कई टीमें कैथल में डेरा डाले हुए थी और केस से जुड़ी अन्य कड़िया एक एक करके जोड़ रही थी। अब इस केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने कैथल के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमित उर्फ नाथी गांव बाता तहसील कलायत के रूप में हुई है। जिस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए युवक पर आरोप है कि उसने जाशीन अख्तर को फरारी के दौरान करनाल में एक मकान किराए पर लेकर उसे पनाह दी थी।

जानकारी के अनुसार सिद्दीकी हत्याकांड से दो महीने पहले दोनों 15 से अधिक दिन इकट्ठे रहे थे। मुंबई क्राइम ब्रांच आरोपी को हिरासत में लेकर मुंबई चली गई थी और अब अरेस्ट दिखाया गया है। आरोपी जाशीन अख्तर कैथल जेल में करीब 15 महीने तक रहा। उसके खिलाफ कलायत थाने में शूटरों को हथियार सप्लाई करने के दो मामले दर्ज हैं।

कैथल सीआईए उसको कलायत के एक व्यापारी पर गोली चलाने के मामले में 21 अगस्त 2022 को पंजाब की कपूरथला जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई थी। जो सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी गुरमेल के साथ लगभग 15 महीने जेल की स्पेशल सेल (चक्की) में रहा। यहीं पर दोनों की अच्छी दोस्ती हुई थी। इसके अलावा जेल में बंद अन्य युवकों से भी इसने दोस्ती की थी, ताकि बाहर जाकर वह उनको लॉरेंस बिश्नोई के स्लीपर सेल तैयार कर सके।

जानकारी अनुसार आरोपी जीशान अख्तर गैंगस्टरों के लिए स्लीपर सेल बनाने के लिए कैथल के युवाओं को टारगेट पर था, जो अक्सर यहां आता जाता रहता था। जिसके संपर्क में जिले के एक दर्जन के करीब युवा थे। इनमें ज्यादातर ऐसे थे जिनका अपराधिक रिकॉर्ड है। जीशान अख्तर पर पंजाब में काफी मुकदमे दर्ज है। पंजाब पुलिस इसकी तलाश कर रही थी, जिससे बचने के लिए वह कैथल में अपनी फरारी काटता था। इस दौरान वह जिले के कई स्थानों पर बड़े ऐसों आराम से रहा। पुलिस और गुप्तचर विभाग को भी इसकी भनक नहीं लगी।