गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, स्कूल में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 लोगों की मौत

America Crime
America Crime गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, स्कूल में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क (एजेंसी)। अमेरिका में जॉर्जिया प्रांत के एक उच्च विद्यालय के परिसर हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोग मारे गए और नौ घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की घटना बुधवार को जॉर्जिया के विंडर में अपालाची उच्च विद्यालय में हुयी। बैरो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि गोलीबारी के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। कार्यालय ने मीडिया को बताया कि बुधवार सुबह गोलीबारी होने की जानकारी मिली और इसके बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों और आपातकालीन प्रतिक्रियाकतार्ओं को सुबह 10:30 बजे विद्यालय में भेजा गया।

जॉर्जिया ब्यूरो आॅफ इन्वेस्टिगेशन (जीबीआई) ने कहा कि गोलीबारी के कारण चार लोग मारे गए और नौ घायल हो गए। बैरो काउंटी के शेरिफ जुड स्मिथ ने कहा कि घटना के कारणों के बारे में पता लगाने में कई दिन लगेंगे। जीबीआई ने अधिकारियों की जांच के दौरान क्षेत्र के आस-पास के लोगों से दूर रहने का आग्रह किया। एनबीसी न्यूज ने कानून प्रवर्तन के वरिष्ठ अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि घातक हिंसा में संदिग्ध शूटर एक किशोर शामिल है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस किशोर का नाम पता लगाने और संदिग्ध का विद्यालय से पहले से कोई संबंध था या नहीं, यह पता लगाने की कोशिश कर रही है। गोलीबारी के बाद अपालाची उच्च विद्यालय को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि गोलीबारी के बाद आठ लोगों को जॉर्जिया के तीन अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से तीन को गोली लगी है। प्रवक्ता ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए मरीजों के अलावा पांच लोगों को पैनिक अटैक के लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।