Sambhal News: संभल जामा मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने पर मिली एक और ऐतिहासिक धरोहर! प्रशासन हैरान!

Sambhal News
Sambhal News: संभल जामा मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने पर मिली एक और ऐतिहासिक धरोहर! प्रशासन हैरान!

एक और प्राचीन कूप बरामद, अतिक्रमण हटाने का काम जारी

संभल, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरन एक और चौकानें वाला मामला सामने आया है। प्रशासन द्वारा हरिहर मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है, इसी दौरान यहां पर एक और प्राचीन कूप पाया गया है। इस कूप को कुछ साल पहले मिट्टी डालकर दबा दिया गया था। इस कूप के आसपास से अतिक्रमण हटाने का कार्य काफी तेज गति से जारी है। Sambhal News

एक मीडिया रिपोर्ट में संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि कूप के आसपास के लोगों ने जानकारी दी है कि यहां एक कूप था, जिसे अवैध रूप से छिपा दिया गया था, जब यहां पर खुदाई की गई तो यहां पर कूप मिला, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अभी जारी है। इस मामले की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। स्थानीय बुजुर्गों ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह कूप सैकड़ों वर्ष पुराना है।

कूप हरिहर मंदिर के निकट है

स्थानीय निवासी संजय पोली ने बताया कि यह कूप प्राचीन कूपों में से एक है, यह जो 19 कूप बताए जा रहे हैं, उनमें से एक है। यह हरिहर मंदिर के निकट है। इसी कारण यह बहुत ही पूजनीय स्थलों में शुमार रहा है। उन्होंने बताया कि पहले महिलाएं मां बनने या शादी के बाद नई बहू के पूजन के लिए यहां आती थीं। लोगों ने याचिका डालकर निवेदन किया था। उसके बाद कूप को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। यह उम्मीद है कि निश्चित तौर पर कूप लोगों को मिलेगा।

उन्होंने आगे बताया कि यहां पर ज्यादातर चीजें प्राचीन हैं। उनके स्वरूपों में बदलाव किया गया है। जब भी खुदाई होगी तो उसका प्राचीन स्वरूप सामने आएगा। जानकारी के मुताबिक, संभल के पौराणिक काल में सामने आए नक्शे में भी इस कूप को दशार्या गया है। फिलहाल खुदाई के दौरान किसी तरह का हंगामा या अव्यवस्था नहीं फैले, इसे देखते हुए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती भी की गई है। Sambhal News

Uttara Kannada Accident: भीषण सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत, 17 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here