New Expressway in UP: खुशखबरी, यूपी में बनेगा एक और नया एक्सप्रेसवे, इन जिलों से होकर गुजरेगा ये हाईवे, यहां से यहां तक का सफर होगा आसान…

New Expressway in UP
New Expressway in UP: खुशखबरी, यूपी में बनेगा एक और नया एक्सप्रेसवे, इन जिलों से होकर गुजरेगा ये हाईवे, यहां से यहां तक का सफर होगा आसान...

New Expressway in UP: सच कहूं/अनु सैनी)। भारत माता परियोजना के अंतर्गत गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक एक नये एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाना हैं, पूर्व में तैयार डीपीआर के मुताबित इसपर करीब 32 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान था, जो अब बढ़ जाएगा, बता दें कि यह सड़क फोरलेन बनाई जाएगी, लेकिन 75 मीटर चौड़ाई में भूमि अधिगृहीनत की जाएगी ताकि भविष्य में इसे चौड़ा करने में कोई दिक्कत ना आए। दरअसल जगदीशपुर-कोनी से जैतपुर तक एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया हैं, इस एक्सप्रेसवे की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने सिलीगुड़ी से दिल्ली तक का सफर आसान करने के लिए हाल ही में गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से जोड़ने का निर्णय किया हैं। पहले गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन के पास जगदीशपुर-कोनी से इस एक्सप्रेसवे को शुरू किया जाना, लेकिन लिंक एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए अब जैतपुर से ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा।

वहीं आपको बता दें कि इस सड़क की कुल लंबाई पहले 519.58 किमी थी, जो अब गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से जोड़ने की वजह से करीब 15 किमी और बढ़ सकती हैं, लिंक एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे का नया रूट तैयार करने के लिए एनएसएआई ने तैयारी शुरू कर दिया हैं। बता दें कि गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन के समानांतर ही जगदीशपुर से जैतपुर तक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, गोरखपुर मंडल के 3 जनपदों गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर से होकर जाएगा, पहले तैयार डीपीआर के अनुसार तीनों जनपदों के 115 गांवों की जमीन अधिगृहीत किया जाना था, अब लंबाई बढ़ने से गोरखपुर में गांवों की संख्या और बढ़ जाएगी।

एनएचएआई गोरखपुर परियोजना निदेशक ललित प्रताप पाल ने कहा कि गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा, इसके लिए नया रूट तैयार करने की अनुमति हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक में दिया गया। इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया गया हैं, लिंक एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए अब जगदीशपुर- कोनी से जैतपुर तक भी एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाएगा, उम्मीद हैं कि यह गोरखपुर लखनऊ फोरलेन के समानांतर ही बनाया जाएगा, फिलहाल तो सर्वे के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के कॉलेजों में सीटें पूरी नहीं हुई तो फिर पोर्टल खोला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here