4 हुए एक्टिव केस
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना की तीसरी लहर के बाद 10 दिन से कोई नया मरीज सामने नहीं आया था, लेकिन मंगलवार को 2 नए केस सामने आए और बुधवार को भी कोरोना का एक नया केस सामने आया है। इसलिए जिले में 10 दिन से कोरोना का एक ही एक्टिव केस था, जो बुधवार को बढ़कर 3 हो गया है। कोरोना के जो एक्टिव केस हैं, 2 जिले जिले के शहरी व 2 केस जिले के ग्रामीण क्षेत्र से हैं। वहीं बुधवार को जिले के 450 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं। इस बारे में सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 26493 केस मिल चुके हैं। उनमें से 25821 मरीज ठीक हो चुके हैं और 668 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसलिए अब जिले में कोरोना के 4 एक्टिव केस हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना का एक एक्टिव मरीज गुड़गांव तो बाकी 3 होम आइसोलेट रहकर अपना उपचार करा रहे हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना के जो सैंपल लिए गए हैं, उनमें से 320 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अब जिले में कोरोना के 4 ही एक्टिव केस होने से विभाग ने सभी कंटेनमेट जोन खत्म कर दिए हैं। इसके अलावा जिले में इन दिनों कोरोना के जो मरीज मिले हैं, उनमें 562 मरीजों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तो 2892 मरीजों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी थी। वहीं 625 मरीज ऐसे मिले हैं, जिन्होंने कोरोना का एक भी टीका नहीं लगवाया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।