UP Metro News: यूपी के इस जिले में एक और मेट्रो रूट को मिली मंजूरी, बनेंगे 8 स्टेशन, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के रेट

UP Metro News
UP Metro News: यूपी के इस जिले में एक और मेट्रो रूट को मिली मंजूरी, बनेंगे 8 स्टेशन, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के रेट

UP Metro News: नोएडा (सच कहूं/अनु सैनी) । नोएडा के सेक्टर 37 में स्थित बोटेनिकल गार्डन सेक्टर 142 तक एक नया मेट्रो रूट की तैयारी चल रही थी, जिसको लेकर यूपी सरकार के केबिनेट मंत्री ने पहले ही मंजूरी दे रखी है। 11.56 किमी लंबे इस रूट पर कुल 8 स्टेशन होगें, इस पूरे प्रोजेकट में करीब 2254 करोड़ लागत आने की अनुमान हैं, बीते साल दिसंबर में इस मेट्रो रूट की DPR NARC ने शासन को भेजी थी, बीच में चुनाव के कारण फाइल को जल्दी मंजूही नही मिल सकी थी।

Skin Care: स्किन को ग्लोइंग रखने के लिए करें चावल के पानी का इस्तेमाल, एक्सपर्ट से जानें इसे बनाने और यूज करने का तरीका…

11.56 किमी रूट में होगे 8 स्टेशन | UP Metro News

आपको बता दें कि मेट्रो की एक्वा लाइन के सेक्टर-142 से ब्लू और मजेंटा लाइन के इंटरचेंज बॉटनिकल गार्डन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट को यूपी सरकार ने मंजूरी दे दी हैं, इस एलिवेटेड रूट पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे 8 स्टेशन बनेंगे, मेट्रों का नया रूट 11.56 किलोमीटर का होगा, इस पर आठ मेट्रो स्टेशन बनेंगे। वहीं इसमें करीब 2254 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित हैं। इस लाइ पर मेट्रो चलने से नोएडा-दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आने-जाने वालों को और अधिक सहूलियत होगी, ग्रेटर नोएडा से भी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट वे रेलवे की कनेक्टिविटी हो जाएगी।

इसके बाद सवारियों को नहीं होगी परेशानी | UP Metro News

दरअसल अभी दिल्ली से नोएडा से ग्रेनो जाने वाले मेट्रो यात्रियों की लिए ब्लू लाइन या मजेंटा लाइन से ब्लू लाइन के सेक्टर-52 स्टेशन पर उतरना पड़ता हैं, यहां से पैदल या ई-रिक्शा के जरिए एक्वा लाइन के सेक्टर-51 स्टेशन पहुंचते हैं। यहां से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग हिस्सों में जाते है, बता दें कि अब एक्वा लाइन का विस्तार किया जा रहा हैं, एक्वा लाइन के सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक एक नई मेट्रो लाइन आएगी, बॉटनिकल गार्डन पर अभी नोएडा-दिल्ली के बीच चलने वाली ब्लू और मजेंटा लाइन के स्टेशन हैं, अब यहां एक्वा लाइन के लिए तीसरा स्टेशन बनाया जाएगा, जबकि सेक्ट-142 में ट्रैक के जरिए पुराने स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

ये होंगे मेट्रो स्टेशन | UP Metro News

सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन
सेक्टर-44 एक ब्लॉक पार्क के सामन
सेक्टर-96- नोएड़ा अथॉरिटी ऑफिस
सेक्टर-97-यूनिटेक बिल्डिंग से ग्रेनो की ओर 150 मीटर पर
सेक्टर- 105-हाजीपुर अंडरपास के पास
सेक्टर-108-जेपी फ्लाईओवर (सेक्टर-82 फ्लाईओवर) के पास
सेक्टर-93-पार्श्वनाथ प्रेस्टीज और एल्डिको सोसायटी के बीच
सेक्टर-91 पंचशील इंटर कॉलेज के सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here