बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। थाना सिविल लाइन पुलिस ने फरार चल रहे वाहन चोर गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित से पुलिस ने चोरी के आठ मोटरसाइकिल बरामद किए। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया है, ताकि पूछताछ कर और खुलासे किए जा सके। Bathinda News
थाना सिविल लाइन पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह ने बताया कि 12 अपै्रल 2023 को थाना सिविल लाइन में वाहन चोर गिरोह के सदस्य अवतार सिंह उर्फ भारी, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी, छिंदरपाल सिंह उर्फ बब्बू निवासी गांव कुतबगढ़ भाटा जिला फिरोजपुर, संदीप सिंह निवासी गांव गजनीवाला हाल गांव घांग कलां जिला फाजिल्का और सतिंदर सिंह उर्फ गोल्ड़ी निवासी फिरोजपुर पर वाहन चोरी करने का मामला दर्ज किया था। Bathinda News
पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त लोगों ने गिरोह बना रखा है, जो कि बठिंडा शहर में आकर वाहन चोरी करते है और उन्हें आगे बेच देते है। पुलिस ने कुछ समय पहले आरोपित अवतार सिंह उर्फ भारी, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी, संदीप सिंह और सतिंदर सिंह उर्फ गोल्ड़ी को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के तीन वाहन बरामद किए थे, जबकि गिरोह का पांचवां सदस्य आरोपित छिंदरपाल सिंह उर्फ बब्बू फरार चल रहा था। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। पुलिस ने आरोपित छिंदरपाल सिंह उर्फ बब्बू को बीते दिनों गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी के आठ ओर मोटरसाइकिल बरामद किए। Bathinda News
इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह ने बताया कि अब उक्त लोगों से कुल 11 वाहन बरामद किए जा चुके है, जिसमें दो बुलेट मोटरसाइकिल, 5 सप्लैडर मोटरसाइकिल, 2 बजाज पलटीना मोटरसाइकिल, एक एचएफ डिलेक्स मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की है। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– पंजाब में हॉकी टूर्नामेंट 25 अक्तूबर से होगा शुरू