सोनीपत(सच कहूँ न्यूज)। तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है, जहां सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आज एक किसान ने संदिग्ध परिस्थितियों में दम तोड़ दिया। हालांकि उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया।
बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों के चलते व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि मृतक का नाम लाड़ी बाबा है। वह पिछले छह माह से किसान आंदोलन में सेवा कर रहा था। वह पहले प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और बाद में वह फकीर बन गए। उनकी अभी तक असल पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।