रोहतक पीजीआई में कोरोना से एक और मौत

Another death from Corona in Rohtak PGI
जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। रोहतक पाजीआई में उपचाराधीन कोरोना पॉजिटीव 76 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह मौत हो गई। उस व्यक्ति का काफी समय से चंडीगढ़ के एक अस्पताल में ईलाज चल रहा था, जोकि 6 अगस्त को ठीक होकर घर आ गया था। लेकिन सांस और खांसी की परेशानी के चलते यह व्यक्ति 9 अगस्त को हिसार में ईलाज के लिए गया था, जहां से इसके सैंपल लिए गए तो 10 अगस्त को उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई और उसे रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया गया। शनिवार को सुबह ही इसकी मौत हो गई। जलवाना खुर्द का रहने वाला यह व्यक्ति पहले शुगर और हार्ट का मरीज था। रोहतक में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया।

संपर्क में आए 8 लोगों के लिए गए थे सैंपल, 1 मिला संक्रमित

10 अगस्त को इस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद रोहतक पीजीआई में इसके साथ रह रहे 2 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिनमें से मृतक के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई और उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम आइसोलेट किया है। इसके अलावा जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उसके संपर्क में आए 6 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
शनिवार को रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। यह व्यक्ति 10 अगस्त को रोहतक पीजीआई में दाखिल हुआ था। शनिवार सुबह ही इसकी मौत हो गई। मृतक का अंतिम संस्कार रोहतक में ही किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।