मेडिकल रिसर्च के लिए दान की पावन देह | Hanumangarh News
हनुमानगढ़। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण कर रहे डेरा सच्चा सौदा के सेवादार समाज के लिए मिसाल बनकर मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं। पूज्य गुरुजी की ओर से मानवता की भलाई के लिए शुरू किए गए 157 कार्यों में देहदान भी शामिल है। इसके तहत जहां डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जीते जी दिन-रात मानवता की भलाई में जुटे रहते हैं वहीं इस दुनिया से विदा होने के बाद भी कुछ ऐसा कर जाते हैं कि सदा-सदा के लिए अमर हो जाते हैं। Hanumangarh News
प्राचीन काल में एक परम तपस्वी हुए दधीचि, जो बहुत ही परोपकारी और दयालू स्वभाव के थे। उन्होंने असुरों के संहार के लिए अपनी अस्थियाँ तक दान कर दी थी। कुछ ऐसा ही कार्य कर गए हनुमानगढ़ ब्लॉक के सचखण्डवासी बेअन्तसिंह इन्सां पुत्र करतार सिंह। परिजनों ने सचखण्डवासी बेअन्तसिंह इन्सां की पावन देह को उनकी इच्छानुसार व पूज्य गुरुजी की प्रेरणा पर चलते हुए मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर समाज के सामने अनूठी मिसाल कायम की। सचखण्डवासी बेअन्तसिंह इन्सां की पावन देह मेडिकल स्टूडेंट के रिसर्च करने के काम आएगी।
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ ब्लॉक के सुरेशिया निवासी प्रेमी बेअन्तसिंह इन्सां (60) गत दिवस सांसारिक यात्रा पूर्ण कर मालिक के चरणों में सचखण्ड जा विराजे। परिजनों ने देहदान के लिए डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक जिम्मेवारों से सम्पर्क किया। सोमवार सुबह सचखण्डवासी बेअन्तसिंह इन्सां की पावन देह नेशनल कैपिटल रिजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नालपुर, मेरठ को दान की गई। सुरेशिया स्थित निवास स्थान से सचखण्डवासी बेअन्तसिंह इन्सां की पावन देह को एम्बुलेंस के जरिए रवाना करने से पहले परिजनों, परिचितों व डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने अंतिम विदाई दी। इस दौरान सचखण्डवासी बेअन्तसिंह इन्सां अमर रहे के नारों से आसमान गूंज उठा।
इससे पहले सचखण्डवासी बेअन्तसिंह इन्सां की बेटी विमला कौर और सन्तोष कौर ने उनकी पावन देह को कंधा देकर पूज्य गुरुजी के पावन वचनों पर फूल चढ़ाते हुए बेटी होने का फर्ज अदा किया। इस दौरान ब्लॉक जिम्मेवार श्यामलाल इन्सां, दुलीचन्द इन्सां, प्रताप इन्सां, मदनलाल इन्सां, नरेश नारंग इन्सां, मक्खनसिंह इन्सां, लाभचन्द इन्सां, बहन सरोज इन्सां, कृष्णा इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, सुजान बहनें, सचखण्डवासी बेअन्तसिंह इन्सां की धर्मपत्नी अजीत कौर, पुत्र हरभजन सिंह, पौत्र दीपक, मनदीप सिंह, पौत्री कमलजीत कौर व छिन्द्र कौर सहित सगे-संबंधी व परिचित मौजूद रहे। Rajasthan News
यह भी पढ़ें:– Himachal Rains Live: हिमाचल प्रदेश में फिर प्रकृति का तांडव, बस बही, 9 लोगों की मौत