सिरसा में एक और मिला कोरोना संक्रमित व्यक्ति

शहर के सुरतगढिय़ा बाजार में मार्बल की दुकान पर करता था अकाऊंटेंट का काम

सिरसा। सिरसा के कंगनपुर रोड के शिव नगर क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। व्यक्ति बुखार की शिकायत के बाद पिछले तीन दिनों से जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती था। देर रात्रि को व्यक्ति की आई रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसकी सुबह सीएमओ डा. सुरेंद्र नैन ने पुष्टि की। व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और कंगनपुर का पूरा इलाका सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंची और व्यक्ति के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कि कहीं किसी अन्य व्यक्ति या परिवार के संपर्क में तो उक्त व्यक्ति नहीं आया। हालांकि व्यक्ति की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।

इलाके के लोगों में भय का माहौल

मामले के अनुसार कंगनपुर रोड के शिव नगर क्षेत्र निवासी व्यक्ति शहर के नोहरिया बाजार में स्थित मार्बल की दुकान पर बतौर अकाऊंटेंट काम करता था। करीब डेढ़ माह से लॉकडाऊन के कारण दुकानें बंद थी। पिछले करीब एक सप्ताह से उसे हलके बुखार की शिकायत थी। बुखार के धीरे-धीरे बढ़ने पर वह जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचा, जहां जांच के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया और उसके सैंपल लेकर भेजे गए। देर रात्रि को व्यक्ति की आई रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिसकी सुबह सीएमओ डा. सुरेंद्र नैन ने स्वयं पुष्टि की।

व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाके के लोगों में भय का माहौल है। वहीं पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की टीमें सुबह ही कंगनपुर रोड क्षेत्र में पहुंच गई और पूरे इलाके को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीमें आसपास के घरों में लोगों से पूछताछ कर ये पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि इन दिनों वह किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया।

कंगनपुर रोड के शिव नगर क्षेत्र का बुखार से पीड़ित व्यक्ति तीन दिन पूर्व जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती हुआ था। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। देर रात्रि को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कंगनपुर क्षेत्र को सील कर दिया गया है। विभाग की टीमें लोगों से पूछताछ कर रही हैं।
                                                                                          -डा. सुरेंद्र नैन, सीएमओ सिरसा।

 

यह भी पढ़े- कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर रणजीत उर्फ चीता भाई सहित सिरसा से गिरफ्तार

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।