कनाडा में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन का एक और मामला

coronavirus

ओटावा। कनाडा के ओंटारियो में कोरोना वायरस के उस नये रूप (स्ट्रेन) के एक और मामले की पुष्टि हुई है जिसका ब्रिटेन में हाल में पता चला है। इससे पहले यहां एक दंपती के इस बीमारी से पीड़ित होने का मामला सामने आया था। ओंटारियो के संयुक्त मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बारबरा याफ के मुताबिक डरहम निवासी दंपती के कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वे दोनों अभी मेडिकल प्रोटोकाल के तहत ‘सेल्फ-आइसोलेशन में हैं।स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का तीसरा मामला सामने आया है जिसमें ओटावा निवासी एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पीड़ित व्यक्ति हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा कर लौटा था और वह अभी ‘सेल्फ-आइसोलेशन’ में है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।