हनीट्रैप में फंसाने वाली गैंग के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज

Kairana News
Kairana News: चोरी समेत चार विभिन्न मामलों में चार को कारावास

बिजली फिटिंग का कार्य करने वाले युवक को फंसाकर ऐंठे ढाई लाख रुपए

हनुमानगढ़। हनीट्रैप में फंसाकर रुपए ऐंठने वाले गिरोह का भंडाफोड होने के बाद इस गिरोह के सदस्यों के खिलाफ जंक्शन पुलिस थाना में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। अब पीलीबंगा तहसील के गांव लखासर निवासी एक युवक ने गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ नामजद व एक अन्य के खिलाफ झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर दो लाख पचास हजार रुपए ऐंठने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार अरविन्द कुमार (38) पुत्र सतपाल बिश्नोई निवासी लखासर तहसील पीलीबंगा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह हनुमानगढ़ के पास से जाने वाले एक्सप्रेस हाइवे के आसपास बिजली फिटिंग का कार्य करता है। इसलिए उसे हनुमानगढ़ जंक्शन व टाउन में बिजली फिटिंग व टेंट की दुकान करने के लिए किराए पर किसी मकान की आवश्यकता थी। इस दौरान उसने कुछ लोगों से पता किया था। 15-16 मई को उसके पास सुमित्रा उर्फ सपना निवासी सुरेशिया नामक महिला का फोन आया।

नामजद दो आरोपियों को एक अन्य मुकदमे में पुलिस पूर्व में कर चुकी है गिरफ्तार

सुमित्रा ने कहा कि वह उसे हनुमानगढ़ जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कम किराए पर मकान दिलवा देगी। 31 मई को वह सुबह करीब 10 बजे जब वह गोलूवाला से आगे जोड़कियां गांव में था तब सुमित्रा का फोन गया व कहा कि आज वह डीटीओ ऑफिस के पीछे न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आई हुई है। वह आकर मकान देख ले। इस पर वह बाइक पर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पहुंचा तो वहां पर सुमित्रा मिल गई। सुमित्रा उसे न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तीसरी मंजिल पर बने फ्लैट में ले गई। इसी दौरान उसने किसी को फोन किया। फोन करने के 1-2 मिनट बाद ही सुमित्रा उर्फ सपना ने एकदम अपने कपड़े खोल लिए व जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि इसने मेरी इज्जत लूट ली। Hanumangarh News

वह कुछ सोच पाता उससे पहले ही वहां फ्लैट में दो जवान उम्र के लडक़े आए व उसकी फोटो खींची। दोनों लडक़े कहने लगे उसने उनकी बहन सुमित्रा की इज्जत लूटी है। वे उसके खिलाफ थाना में बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाएंगे। यह कहते हुए उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति को फोन किया। इसके कुछ समय बाद फ्लैट में राजेश जांदू नामक व्यक्ति आया व कहने लगा कि यह सुमित्रा उर्फ सपना उसकी बहन है। उसने उसकी बहन की इज्जत क्यों लूटी। दोनों लडक़ों ने उसके साथ मारपीट की। जेब से पांच हजार रुपए छीन लिए तथा मुकदमा दर्ज करवा जेल भिजवाने की धमकी दी। जब उसने कहा कि उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है तो इन लोगों ने कहा कि उन्होंने उसके जैसे कई लोगों को इसी प्रकार फंसाया है। अगर उसे बचना है उनकी बात माननी होगी व रुपए देने होंगे।

अन्यथा बलात्कार का झूठ मुकदमा दर्ज करवा देंगे

अन्यथा बलात्कार का झूठ मुकदमा दर्ज करवा देंगे। राजेश जांदू उसे अपनी कार में बैठाकर सुरेशिया पुलिस चौकी के बाहर ले गया। इस पर वह घबरा गया व राजीनामा करने के लिए मिन्नतें की। तभी वहां प्रेम बलिहारा निवासी सतीपुरा आया व कहा कि उसकी पुलिस से अच्छी जान-पहचान है। वह उसका मामला सुलटा देगा। राजेश जांदू निवासी धींगतानिया, प्रेम बलिहारा, सुमित्रा उर्फ सपना के कहने पर मौके पर सोनू कुमार उर्फ साहिद खान निवासी हनुमानगढ़ व एक अन्य लडक़ा आए।

बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा जेल भिजवाने की धमकी देकर पांच लाख रुपयों की मांग की। उसने किसी तरह ढाई लाख रुपए में राजीनामा किया। इसके बाद उसने अपने भाई को फोन कर ढाई लाख रुपए लेकर आने को कहा। ढाई लाख रुपए देने के बाद रात्रि करीब 11 बजे इन लोगों ने उसे छोड़ा। अरविन्द कुमार के अनुसार उसे अब पता चला है कि सुमित्रा उर्फ सपना पत्नी भगतसिंह शेखावत निवासी वार्ड 20, सादुलशहर, सोनू कुमार उर्फ सोहिद खान, राजेश जांदू उर्फ पिन्टू निवासी धींगतानिया व प्रेमपाल बलिहारा निवासी सतीपुरा व एक अन्य ने हनीट्रैप में फंसाकर ढाई लाख रुपए ऐंठे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई कृष्णलाल बिश्नोई को सौंपी है। Hanumangarh News

Tribute to the Martyred : …जिसने 150 लोगों की जान बचाने के लिए अपने परिवार की जान दांव पर लगा …