Body donation: पीलीबंगा। डेरा सच्चा सौदा की पावन प्रेरणा पर चलते हुए शहर के एक डेरा अनुयायी ने चिकित्सा रिसर्च के लिए शरीरदान किया है। शरीर दान का प्रण दीप कुमार ने अपने जीवन काल में ही डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा पर किया था। सचखंड वासी दीप कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी वार्ड न 06 मंडी पीलीबंगा के परिजनों ने आपसी सहमति के बाद चिकित्सा रिसर्च के लिए अमृता स्कूल ऑफ़ मेडिसिन फरीदाबाद को शरीर दान कर दिया। शरीर दान करने से पूर्व दीप कुमार की बहनों ने अर्थी को कंधा देकर अपना कर्तव्य पूरा किया।
शरीर दान के अवसर पर परिवार के रिश्तेदार सगे संबंधी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप लीला पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम गोयल सहित समाज के प्रमुख लोग, डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन कमेटी के सेवादार 85 मेंबर भाई बहिन, शाह सतनाम जी ग्रीन शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सैकड़ों सेवादार भाई बहिन, डेरा सच्चा सौदा की विभिन्न समितियों के जिम्मेवार व सेवादारों सहित साध संगत उपस्थित रही। साध संगत ने जब तक सूरज चांद रहेगा दीपचंद तेरा नाम रहेगा, डेरा सच्चा सौदा की सोच पर पहरा देंगे ठोक के , धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा के नारों से आसमान गूंजायमान कर दिया। दीप कुमार 85 मेंबर गोपाल इन्सां व नरेश इन्सां के बहनोई, ब्लॉक प्रेमी समिति की 15 मैम्बर राकेश इन्सां के पति थे। दीप कुमार स्वयं भी डेरा सच्चा सौदा के कर्मठ सेवादार थे और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार बनकर मानव सेवा में जुटे रहते थे।
देहदानी के पुत्र रजनीश कुमार ने बताया कि मेरे पिता. दीपकुमार पुत्र वेदप्रकाश उम्र 57 वर्ष बीते दिवस हद्वयघात के कारण मालिक की गोद में जा बिराजे है। रजनीश ने बताया कि मेरा पूरा परिवार पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा सत्संग मे दी गयी पवित्र प्रेरणा में विश्वास करता है। मेरे पिता दीप कुमार ने अपने जीवन काल मे यह प्रण लिया था कि मृत्यु के बाद उसका शरीर चिकित्सा अनुसंधान के लिए दान कर दिया जाये ताकि मेडीकल छात्रों को मानव शरीर के बारे मे बेहतर ज्ञान मिल सके और वे मानवता की बेहतर सेवा कर सकें। रजनीश ने बताया कि चिकित्सा रिसर्च के लिए मेरे पिता द्वारा की गई प्रतिज्ञा को आज पूरा करते हुए हम अपने पूरे परिवार की सहमति से अमृता स्कूल आफ मेडिसिन फरीदाबाद को देहदान कर रहे है।
इस अवसर पर श्रीगुरूसर मोड़िया, पीलीबंगा, सहजीपुरा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, पक्का सहारणा के ब्लॉक प्रेमी समिति के सेवादार बहन भाइयों के साथ सम्पूर्ण सिंह, रणजीत सिंह, सतीश कुमार, लाभ सिंह, गोपाल इन्सां, रूघा राम, अशोक लखिया, सुमन कामरा, रोनित, राजेश, गुरसेवक, श्योप्रकाश, जगतार सिंह, रूप राम, सरदारी लाल, नरेंद्र बतरा, गुरनाम सिंह, आईटी विंग के रवि ग्रोवर, सेवा समिति के गुरजीत सिंह, जगदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, अवि मरेजा, राजू सिंधी, गुरलाल श्याम लाल, सुरेश मरेजा, रामस्वरूप लीला, सोनू बतरा, पानी समिति के जिम्मेवार रमेश इन्सां आदि उपस्थित रहे।