आम लोगों को एक और झटका: अब मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम

Mother Dairy

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी से हर चीज महंगी हो गई है। महंगाई से आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पहले कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों की नौकरियां तक छीन ली है अब आए दिन तेल के दामों में बढ़ोत्तरी से जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस बीच लोगों को एक और झटका लगा है। अब मदर डेयरी ने 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली एनसीआर में अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है। नई कीमतें सभी दूध प्रकारों के लिए लागू होंगी।

आपको बता दें कि इससे पहले अमूल ने 1 जुलाई से अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए थे। दिल्ली एनसीआर और अन्य शहरों में मदर डेयरी ने रविवार से दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए है। दुध की कीमतों में आखिरी बार करीब डेढ़ साल पहले दिसंबर 2019 में बढ़ोत्तरी की गई थी। गौरतलब हैं कि दिल्ली एनसीआर में रोजाना 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध बेचती है।

महंगाई डायन: हे भगवान कब थमेंगे, पेट्रोल-डीजल के दाम! श्रीगंगानगर में 111 के पार पहुंचा पेट्रोल

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।