दिल्ली पुलिस के एक और एएसआई की कोरोना से मौत

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इससे एक और पुलिस कर्मी की मृत्यु हो गई है जो दिल्ली पुलिस में कोरोना वायरस की वजह से आठवीं मौत है। पुलिस के अनुसार सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) संजीव कुमार (53) अपराध शाखा की रोहिणी स्थित एसआईएस-2 यूनिट में तैनात थे। कुछ दिन पहले उन्हें तेज बुखार और खांसी हुई थी। इसके बाद उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कई दिन से वह वेंटिलेटर पर थे। शुक्रवार शाम उनका निधन हो गया। दिल्ली पुलिस की ओर से शनिवार को संजीव कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया गया है। उन्होंने कहा हमारे पुलिस बल का एक कर्मठ एवं बहादुर योद्धा कोविड- 19 महामारी के विरुद्ध जंग में शहीद हो गया है।

Coronavirus

इस कठिन समय में एएसआई संजीव की अनुकरणीय सेवाएं हमेशा याद रखी जायेगी। दिल्ली पुलिस उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है। गौरतलब है कि सबसे पहले भरत नगर थाने में तैनात कांस्टेबल अमित की मौत हुई थी। इसके बाद कांस्टेबल राहुल, एसआई रामलाल, एएसआई विक्रम, एएसआई शेषमणि पांडेय और एसआई करमवीर कोरोना से जंग हार गए। शाहदरा जिले में तैनात हेड कांस्टेबल अजय की कोरोना से आठ जून को मौत हुई थी। उनकी टेस्ट रिपोर्ट दस जून को आई थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।